Australia T20 World Cup Squad: एंड्रयू साइमंड्स के बच्‍चों से शुरू हुआ ऑस्‍ट्रेलिया का टी20 वर्ल्‍ड कप अभियान, देखें आंखें नम कर देने वाला Video

Australia T20 World Cup Squad: एंड्रयू साइमंड्स के बच्‍चों से शुरू हुआ ऑस्‍ट्रेलिया का टी20 वर्ल्‍ड कप अभियान, देखें आंखें नम कर देने वाला Video
एंड्रयू साइमंड्स का दो साल पहले निधन हो गया था

Story Highlights:

Australia T-20 World Cup Squad : ऑस्‍ट्रेलिया ने खास अंदाज में किया वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान

Australia T-20 World Cup Squad : एंड्रयू साइमंड्स के बच्‍चों को दी खास जगह

ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया का मिशन वर्ल्‍ड कप भी शुरू हो गया है. मिचेल मार्श की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अगले महीने अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की संयुक्‍त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में चुनौती पेश करेगी. बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया ने बेहद अलग अंदाज में टीम का ऐलान किया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

2007 में ऑस्‍ट्रेलिया को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले प्‍लेयर्स ने टीम का ऐलान किया और टीम ऐलान में सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले एंड्रयू साइमंड्स के बच्‍चे भी शामिल हुए. पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर साइमंड्स के बच्चों को टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा करने वाले 2007 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के प्रमुख सदस्यों के रूप में शामिल हुए.

कार एक्‍सीडेंट में हो गया था साइमंड्स का निधन

 

विल और चोले ने किया नाम का ऐलान

साइमंड्स के बेटे विल और बेटी चोले ने रिकी पॉन्टिंग, एड्स गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क और ग्लेन मैकग्रा जैसे धुरंधरों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का वीडियो पर ऐलान किया. विल ने एश्टन एगर के नाम की घोषणा की और चोले ने मिचेल स्टार्क का नाम लिया. साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से  दो वर्ल्‍ड कप जीते थे. 

 

ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड :- मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा.