पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम एक वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल में फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने आजम खान को गैंडा बुलाया. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का ये भी कहना है कि उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.
पाकिस्तान की टीम छह जून को मेजबानअमेरिका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम का डलास में पहला ट्रेनिंग सेशन हुआ. पहले ट्रेनिंग सेशन में पाकिस्तानी टीम ने फील्डिंग ड्रिल्स की. इस दौरान प्लेयर्स हंसी मजाक के भी मूड में नजर आए. पाकिस्तानी टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान समेत पूरी टीम मैदान पर पसीना बहाती हुई नजर आई. इस दौरान बाबर आजम किसी प्लेयर को आजम की तरफ इशारा करते हुए उनके बारे में कुछ बोलते नजर आए.
सोशल मीडिया पर बवाल
हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तानी कप्तान आजम खान के वजन का मजाक उड़ा रहे हैं. वो उनकी बॉडी शेमिंग कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि क्या गैंडा निकनेम है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि बाबर ने पंजाबी में कंदा यानी कंधा बोला है. उन्होंने कोई बॉडी शेमिंग नहीं की.
पाकिस्तान की टीम यूएसए, कनाडा, भारत और आयरलैंड के साथ ग्रुप ए में है. अमेरिका के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच खेलने के बाद पाकिस्तानी टीम न्यूयॉर्क में नौ जून को भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच खेलेगी. उसके बाद 11 जून को कनाडा और 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें
French open 2024: रोहन बोपन्ना के सामने इस भारतीय की चुनौती, लाल बजरी पर तीसरे दौर में होगा घमासान
T20 World Cup 2024: डेविड विसे ने ओमान से छीनी जीत, नामीबिया को सुपर ओवर में दिलाई शानदार जीत