टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए जंग देखने को मिलेगी. हर टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से अपना सबकुछ झोंक देना चाहेगी. अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए दिग्गजों की भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में अब वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का नाम भी जुड़ गया है. लारा ने फाइनल की टीमों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.
कौन हैं लारा की फाइनलिस्ट टीमें
ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की फाइनलिस्ट टीमों को लेकर अपना दांव खेला है. लारा के अनुसार भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें ट्रॉफी के लिए निर्णायक मुकाबले में आमने सामने होंगी. लारा ने सेमीफाइनल की चारों टीमों को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी की है. लारा ने इंडिया, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई है.
वेस्ट इंडीज को कम आंकना पड़ सकता है भारी
दो बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज 2023 में भले ही भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं सकी, लेकिन उनकी मौजूदा टी-20 टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने का पूरा माद्दा रखती है. टीम के पास विस्फोटक बैटिंग लाइनअप है. शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शरफेन रदरफोर्ड, रोमरियो शेफर्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी लाइनअप की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऐसे में उन्हें कमतर आंकना बाकी टीमों को भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: