टी-20 विश्व कप 2024 को शुरु होने में अब सिर्फ 2 हफ्तों का समय बचा है, ऐसे में कई देश अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में हो रहे इस विश्व कप के लिए रवाना हो चुके हैं. भारतीय टीम भी 21 मई को रवानगी के लिए तैयार थी, लेकिन अब इस प्लान में बदलाव हो गया है. इसके अलावा टीम इंडिया दो हिस्सों में अमेरिका के लिए उड़ान भरेगी.
25 मई को टीम इंडिया की उड़ान
21 मई की जगह अब भारतीय टीम 25 मई को रवाना होगी. गौरतलब है कि टीम इंडिया विश्व कप से पहले सिर्फ 1 ही अभ्यास मैच खेलेगी, जो बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेला जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई ने 25 मई की नई तारीख चुनी है, जिससे खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ कुछ अतिरिक्त समय बिताने का मौका मिल सके.
5 मई को भारत के अभियान की शुरुआत
भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत ग्रुप ए में है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा की टीमें हैं. भारत- पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया अपना पहला प्रैक्टिस मैच 1 जून को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान, सैम करन के IPL 2024 छोड़कर जाने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी