T20 World Cup 2024: आईपीएल से हमें कोई मतलब..... ग्लेन मैक्सवेल के बचाव में इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बयान से मची सनसनी

T20 World Cup 2024: आईपीएल से हमें कोई मतलब..... ग्लेन मैक्सवेल के बचाव में इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बयान से मची सनसनी
शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते ग्लेन मैक्सवेल

Highlights:

T20 World Cup 2024: ग्लेन मैक्सवेल के बचाव में उतरे उस्मान ख्वाजा

T20 World Cup 2024: आईपीएल पर ख्वाजा का चौंकाने वाला बयान

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इन दिनों खामोश है. हाल ही में हुए आईपीएल 2024 के सीजन में खराब प्रदर्शन के चलते मैक्सवेल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. मैक्सवेल ने पूरे सीजन में कुल मिलाकर सिर्फ 52 रन ही बनाए और गेंदबाजी में भी कमाल नहीं दिखा सके. ऐसे में उनकी हर तरफ हो रही आलोचना के बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा उनके बचाव में उतरे हैं. ख्वाजा ने टी-20 वर्ल्ड कप में आईपीएल की फॉर्म के महत्व पर भी सनसनीखेज बयान दिया है.


आईपीएल की फॉर्म के कोई मायने नहीं

 

वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार से बातचीत में उस्मान ख्वाजा ने ग्लेन मैक्सवेल पर भरोसा जताते हुए कहा- “आईपीएल की फॉर्म का कोई फायदा नहीं है. मैक्सवेल ने लगातार खुद को साबित किया है. हर वो खिलाड़ी जो इतने सालों तक अच्छा प्रदर्शन करता है, उसे पता होता है कि आप हर एक मैच में अच्छा नहीं कर सकते हैं.”

 

ख्वाजा ने बताई मैक्सवेल की खराब फॉर्म की वजह

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 122 इंटरनेशनल मैच खेल चुके ख्वाजा ने मैक्सवेल की खराब फॉर्म की वजह पर बात करते हुए कहा – “टी-20 क्रिकेट एक जोखिमभरा फॉर्मेट है. जब आप मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं, तो आप काफी जोखिम भरे शॉट्स खेलते हैं. टी-20 क्रिकेट बिल्कुल भी आसान नहीं है. लेकिन आईपीएल में मैक्सवेल अगर एक पारी में अच्छा कर देते हैं, तो वो फॉर्म में वापस आ जाते हैं. इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि अबतक क्या हुआ है. वो न तो अपना गेम बदलेंगे और न ही उन्हें बदलना चाहिए. मुझे पूरी उम्मीद है कि वो अपनी लय वापस पा लेंगे.”

 

टी-20 इंटरनेशनल में मैक्सवेल का धमाल

 

भले ही आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखाई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले टी-20 मैचों में उन्होंने धमाल मचाया है. मैक्सवेल ने अब तक 106 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 155.5 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 2468 रन बनाए हैं. उनके नाम 10 अर्धशतक हैं, तो 5 शतकों के साथ वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं. गेंद के साथ भी मैक्सवेल ने 7.98 की इकॉनमी के साथ 40 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया मैक्सवेल से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: भारत इस टीम के खिलाफ खेलेगा अपना ओपनिंग मैच, पाकिस्‍तान के साथ नौ जून को टक्‍कर, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

धोनी को गले लगाने वाले शख्स ने खोल दिया माही से जुड़ा सबसे बड़ा राज, बीच मैदान हुई बातचीत का एक-एक शब्द आपको चौंका देगा

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया न्यूयॉर्क में 'नौ घंटों से' परेशान, कोच ने कहा- हमें यहां आए हुए अभी सिर्फ..., Video