T20 World Cup 2024: नेदरलैंड्स के दो बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद नेदरलैंड्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. टीमें वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच नेदरलैंड्स की टीम में ऐन मौके पर बड़ा बदलवा हुआ है. फ्रेड क्लासन और डैनियल डॉरेम वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर काइल क्लेन और साकिब जुल्फिकार को शामिल किया गया है. क्लेन तो रिजर्व खिलाड़ी थे. क्लासन लोअर बैक में फ्रेक्चर से जूझ रहे हैं. वहीं डैनियल हाथ टूटने की वजह वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं.
नेदरलैंड्स की टीम स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के साथ अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. जहां उसने पहले मैच में स्कॉटलैंड को हराया, मगर अगले मैच में आयरलैंड के खिलाफ में एक रन से हार झेलनी पड़ी. नेदरलैंड्स को स्कॉडलैंड ने दूसरी बार हुई टक्कर में 71 रन से हराया. जहां डैनियल दो मैच खेले. वहीं क्लासन एक भी मैच नहीं खेल पाए.
पांच साल बाद टीम में वापसी
27 साल के साकिब जुल्फिकार की बात करें तो उनकी करीब 5 साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. उन्होंने नेदरलैंड्स के लिए पिछला मैच साल 2019 में खेला था. वहीं डैनियल को पहली बार टी20 टीम में मौका मिला है. जुल्फिकर ने नेदरलैंड्स के लिए 15 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे में 9 विकेट और टी20 में दो विकेट है. टी20 वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स की टीम बांग्लादेश, नेपाल, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप डी में हैं. नेपाल के खिलाफ नेदरलैंड्स की टीम अपने अभियान का आगाज करेगी.
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड:
आर्यन दत्त, बास डी लिडे, काइल क्लेन,लोगन वान बीक, मैक्स ओ डोड, माइकल लिविट, पॉल वान मीकेरेन, स्कॉट एडवर्ड्स, साकिब जुल्फिकार, सीब्रांड एंजेलब्रेक्ट, तेजा निदामनुरू, टिम प्रिंगल, विक्रमजीत सिंह, विवियन किंगमा, वेस्ले बर्रेसी
ये भी पढ़ें :-