टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तगड़े उलटफेर के चलते दो बड़ी टीमों श्रीलंका और न्यूजीलैंड का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया. ये दोनों टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही. ग्रुप डी में श्रीलंका को साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश से हार मिली तो नेपाल से उसका मैच बारिश से धुल गया. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज से हार मिली. इसके साथ ही टीम की रवानगी का टिकट कट गया. ऐसा ही खतरा पाकिस्तान पर भी मंडरा रहा है. अमेरिका और आयरलैंड का मैच अगर बारिश की वजह से धुल जाता है तब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम बाहर हो जाएगी. श्रीलंका को छोड़ दें तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के लिए यह दोहरा झटका हो सकता है. एक, 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी रेस से बाहर. दूसरा, 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई करने में नाकामी.
इस बार की तरह ही अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी 20 टीमें खेलेंगी और इनमें से 12 सीधे जगह बनाएगी. आईसीसी ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए वर्तमान टूर्नामेंट को आधार माना है. इसके तहत सुपर-8 में जाने वाली आठ टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी. भारत और श्रीलंका मेजबान हैं तो वे दोनों भी हिस्सा रहेंगे. बाकी के दो स्थान रैंकिंग के आधार पर तय होंगी. रैंकिंग के आधार पर फैसला 30 जून 2024 को होगा. श्रीलंका सुपर-8 में जगह नहीं बना पाया है लेकिन वह सह मेजबान के नाते चला जाएगा. अब न्यूजीलैंड की किस्मत रैंकिंग पर निर्भर करेगी. पाकिस्तान क्वालिफाई नहीं कर पाया तो वह भी रैंकिंग के भरोसे रहेगा. हालांकि इन टीमों के साथ अच्छी बात है कि ये रैंकिंग में अच्छे हैं तो अगले एडिशन के लिए सीधे क्वालिफाई कर लेंगे.
कौनसी टीमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफाई करने में नाकाम
2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाकी बचे आठ पायदान रीजनल क्वालिफायर्स के जरिए भरे जाएंगे. अभी के हिसाब से यह तय हो गया है कि कनाडा, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा, ओमान, आयरलैंड को अगर अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलना है तो क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट जीतना होगा. ये सभी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुके हैं. इनमें अभी कुछ नाम और जुड़ने हैं.
ये भी पढ़ें
T20 WC 2024: वीरेंद्र सहवाग की बात सुन शाकिब अल हसन को लगी मिर्ची, प्लेयर ऑफ दी मैच बनते ही भारतीय दिग्गज की बात पर किया रिएक्ट
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान आज रात 10 बजे हो जाएगा बाहर? जानिए बाबर आजम एंड कंपनी के लिए कौन लेकर आ रहा कयामत
MS Dhoni Charity: फौजी, युवा खिलाड़ी और बच्चे, धोनी ने इन तरीकों से जरूरतमंदों को दिया सहारा