T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस साल जून माह में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में जब एक समय साउथ अफ्रीका को 30 गेंद में सिर्फ 30 रन बनाने थे. तभी कई फैंस ने उम्मीदें छोड़ दी थी. लेकिन इसके बाद मैच का पासा पलटा और भारत ने अंत में सात रन से जीत दर्ज की. इस फाइनल के समय महेंद्र सिंह धोनी कहां पर थे और वह कैसे उन्होंने टीम इंडिया का साथ दिया. इसको लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.
महेंद्र सिंह धोनी ने खोला बड़ा राज
महेंद्र सिंह धोनी ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कहा,
मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर मैच देख रहा था और मेरे दोस्त जब दूसरी पारी शुरू हुई तभी चले गए और कहने लगे की अब खत्म हो गया है. चलो हमारे साथ. मैंने कहा कि मैच जब तक पूरा नहीं होता खत्म नहीं होता है. उनमें से किसी को यकीन नहीं हुआ और मैं भी चिंतित था क्योंकि आप टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन मन के अंदर चल रहा होता है कि यार अभी क्या होना चाहिए.
धोनी ने आगे कहा,
हमने क्रिकेट में कई बार देखा है कि जब प्रेशर काफी अधिक बढ़ जाता है तो उस समय कुछ भी हो सकता है. जब उनके बल्लेबाज लड़खड़ाने लगे और बहुत कुछ दांव पर लगा था. बड़े मैच में आपको बड़ा चांस मिलता है और उसी मौके को भुनाना होता है. हम उस मौके भुनाने में सफल रहे इसलिए हम ट्रॉफी जीते. जो भी खिलाड़ी मैदान पर थे उनको ढेर सारी शुभकामनाएं.
भारत ने 7 रन से जीता था फाइनल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका को एक समय 30 गेंद में 30 रन बनाने थे. लेकिन अंतिम पांच ओवरों में उनकी टीम के बल्लेबाज प्रेशर को हैंडल नहीं कर सके और साउथ अफ्रीकी टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी. जिससे भारत ने सात रन की जीत के साथ साल 2013 के बाद पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें