रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया बाढ़ के खतरे के बीच फ्लोरिडा पहुंच गई है. फ्लोरिडा पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने फोटो शेयर करके वहां के मौसम का अपडेट दिया. भारत फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ने अपने तीनों ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में खेले थे, जहां तीनों मुकाबले जीतकर टीम सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
अब कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच टीम इंडिया के पास सुपर 8 से पहले अपनी तैयारियों को और दुरुस्त करने का एक मौका है. हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगले कुछ दिन फ्लोरिडा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. टीम इंडिया के वहां पहुंचने से ठीक पहले भी फ्लोरिडा में तूफान के साथ भारी बारिश हुई थी. सड़कें पानी में डूब गई थी. कारें तैर रही थी. साउथ फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ की आपात स्थिति घोषित कर दी गई.

फ्लोरिडा में बारिश की आशंका
अमेरिका और पाकिस्तान के लिए फ्लोरिडा का मैच काफी अहम है. अगर अमेरिका और आयरलैंड का मुकाबला धुल जाता है, तो पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. ऐसे में वो चाहेगी कि मुकाबला हो और आयरलैंड अमेरिका को हरा दें, जिसके बाद वो आयरलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला जीतकर सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर लें.
ये भी पढ़ें :-