T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 सीजन की समाप्ति जहां 26 मई को होनी है. वहीं इसके ठीक बाद दो जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. इस वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों की अपनी-अपनी टीम का ऐलान करने के लिए एक मई तक का समय दिया गया है. जिससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया सहित छह देशों ने अपनी-अपनी वर्ल्ड कप वाली टीम का ऐलान कर डाला जबकि पाकिस्तान की टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है.
पाकिस्तान का क्या है हाल ?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जहां भारत को वर्ल्ड कप 2011 जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया. वहीं अजहर महमूद को शाय्क्स कोच को भूमिका सौंपी है. जबकि टेस्ट टीम का हेड कोच जेस गिलेस्पी को बनाया है. इसके बाद से लेकर अभी तक पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम का ऐलान नहीं किया और माना जा रहा है कि एक मई यानि बुधवार को पाकिस्तान अपनी टीम की घोषणा कर सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक आने वाली टीमें :-
भारत की टी20 विश्वकप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की टी20 विश्वकप टीम : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.
रीजर्व :- बेन सियर्स
इंग्लैंड की टी20 विश्वकप टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉप्ली, मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्वकप टीम : मिचेल मार्श (कप्तान),डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मैथ्यू वेड, जोश इंग्लिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा.
दक्षिण अफ्रीका की टी20 विश्वकप टीम: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन , ब्योर्न फोर्टुइन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएत्जी, मार्को यानसन, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा.
रिजर्व- नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी,
अफगानिस्तान की टी20 विश्वकप टीम : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, इब्राहिम जादरान.
ये भी पढ़ें :-