T20 World Cup 2024 IND Vs IRE: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में 5 जून से अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ उतरेगी. इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शिवम दुबे की जमकर तारीफ की है. उन्होंने दुबे की तुलना भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव के साथ कर दी है. शिवम दुबे की गेंदबाजी में स्टीफन फ्लेमिंग को कपिल देव की झलक नजर आती है. आमतौर पर कपिल देव के साथ टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की ही तुलना देखने को मिलती थी. लेकिन अब इस लिस्ट में शिवम दुबे का नाम भी जुड़ गया है.
कपिल देव से शिवम दुबे की तुलना
आईपीएल 2024 में शिवम दुबे ने बतौर बल्लेबाज सभी को प्रभावित किया था. मगर इस सीजन उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच के दौरान उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 4.33 की शानदार इकॉनमी के साथ 13 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए थे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ एक बातचीत में स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,
शिवम बॉलिंग करता देख ऐसा लगता आप कपिल देव को देख रहे हों. उन्होंने गेंदबाजी पर अच्छा-खास काम किया है. आईपीएल में शिवम ने गेंदबाजी का अभ्यास जारी रख था. टीम में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो ऑलराउंडर का रोल अदा कर सकते थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर वाले नियम की वजह से खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला.
गेंदबाजी को धार दे रहे शिवम दुबे
आईपीएल में बल्लेबाजी के साथ-साथ शिवम ने अपनी गेंदबाजी पर भी अच्छा-खासा काम किया है. फ्लेमिंग की माने तो वह धीमी पिचों पर भारतीय टीम के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. शिवम दुबे की तैयारी पर उन्होंने कहा,
सही कंडीशन में शिवम का सामना करना मुश्किल होगा. वह लगातार अपनी बॉलिंग पर मेहनत कर रहे हैं. स्लो पिचों पर स्लोअर गेंद और कटर मददगार साबित हो सकती हैं. वह टीम के लिए खास रोल निभा सकते हैं.
शिवम दुबे के इंटरनेशनल करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 21 टी20 मैच खेले हैं. जिनमें बल्ले के साथ उन्होंने 145.26 की स्ट्राइक रेट और 39.42 की औसत से 276 रन बनाए हैं. इस दौरान शिवम के बल्ले से तीन अर्धशतक भी आए हैं. बॉलिंग में उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. दुबे ने 21 मैचों में 36.3 ओवर गेंदबाजी के दौरान 9.86 की इकॉनमी से 8 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें