T20 WC 2024 Super 8 Scenarios: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो गई हैं. 6 टीमों ने सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. अभी भी 2 स्पॉट के लिए 4 दावेदारों के बीच जंग जारी है. ग्रुप ए और ग्रुप सी से टॉप 2 टीमें तय हो गई हैं लेकिन ग्रुप बी और ग्रुप डी से एक-एक टीमें ही क्वॉलिफाई कर सकी हैं. आने वाले 72 घंटों में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड समेत बाकी 3 टीमों की किस्मत तय होने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि 2 स्पॉट के लिए 4 टीमों के बीच सुपर 8 में जाने के क्या समीकरण बन रहे हैं.
किसे मिलेगा सुपर 8 का टिकट?
टीम इंडिया समेत 5 टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. इनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. इस रेस में अभी भी 2 टीमों की जगह बची हैं, जिसके लिए 4 टीमों के बीच अगले 72 घंटों में जंग होनी है. ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 का टिकट कटा लिया है. लेकिन नंबर 2 की जगह के लिए इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच रेस हैं. 15 जून को इंग्लैंड का सामना नामीबिया और 16 जून को ऑस्ट्रेलिया का सामना स्कॉटलैंड से होना है. स्कॉटलैंड एक जीत के बाद 7 अंकों के साथ सुपर 8 में चला जाएगा. वहीं इंग्लैंड के जीत के बाद 5 अंक होंगे और उन्हें इस बात की भी उम्मीद करनी होगी कि स्कॉटलैंड नामीबिया से हार जाए. तभी जाकर वह बेहतर नेट रनरेट से सुपर 8 में अपनी जगह बना पाएंगे. फिलहाल इंग्लैंड का नेट रनरेट 3.081 और स्कॉटलैंड का नेट रनरेट 2.164 है.
ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. लेकिन बांग्लादेश और नेदरलैंड्स की टीमें अभी रेस में हैं. बांग्लादेश अगला मुकाबला जीतकर 6 अंक के साथ सुपर 8 में अपनी जगह बना लेगा. लेकिन 2 अंकों वाले नेदरलैंड्स को श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद इस बात की भी उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश अपना अगला मैच नेपाल से हार जाए. बता दें कि सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू होने वाले हैं. जहां पर साउथ अफ्रीका की टक्कर यूएसए के साथ होनी है. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें :-