IND vs CAN: टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन रद्द, सिर पर मंडराया खतरा, खिलाड़ियों को छोड़नी पड़ी प्रैक्टिस, जानिए वजह

IND vs CAN: टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन रद्द, सिर पर मंडराया खतरा, खिलाड़ियों को छोड़नी पड़ी प्रैक्टिस, जानिए वजह
विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: कनाडा के खिलाफ भारत का आखिरी ग्रुप मैच

T20 World Cup 2024: भारत का ट्रेनिंग सेशन कैंसिल

टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी है. ऐसे में कनाडा के खिलाफ मुकाबला एक तरह से सुपर 8 की तैयारियों को परखने का मौका है. इस मुकाबले के लिए टीम फ्लोरिडा भी पहुंच गई है, मगर कनाडा के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी. टीम को अपना प्रैक्टिस सेशन कैंसिल करना पड़ा. 

दरअसल इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और बारिश के कारण ही टीम को अपना प्रैक्टिस सेशन भी कैंसिल करना पड़ा. फ्लोरिडा में अगले कुछ दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान है. बीते दिनों तो वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते भारतीय प्‍लेयर्स प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए.

टीम इंडिया इस वर्ल्‍ड कप में विजयी रथ पर सवार है. अपने ओपनिंग मैच में भारत ने आयरलैंड को हराया था. उसके बाद पाकिस्‍तान और अमेरिका को हाईवोल्‍टेज मैच में मात देकर सुपर 8 में जगह बनाई. तीनों मैच भारत ने न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले थे. भारत ने अमेरिका के खिलाफ वहां अपना आखिरी मैच खेला और उसके बाद टीम कनाडा के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप के लिए फ्लोरिडा पहुंची. 

 

हालांकि बारिश के कारण टीम का प्रैक्टिस सेशन कैंसिल हो गया. फ्लोरिडा में 12 जून को नेपाल और श्रीलंका  का मैच भी एक भी गेंद फेंके बिना धुल गया था. मैच धुलने की सबसे बड़ी टेंशन भारत के लिए विराट कोहली की फॉर्म होगी. वो तीन मैचों में सिर्फ पांच रन ही बना पाए हैं. ऐसे में सुपर 8 से पहले कोहली बहुत जरूरी नेट सेशन और एक मैच मिस कर सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स

T20 World Cup: न्यूजीलैंड को पहले दौर से बाहर होने पर लगा जोर का झटका, अब भारत में खेलना मुश्किल, पाकिस्तान भी फंसा

T20 WC 2024: वीरेंद्र सहवाग की बात सुन शाकिब अल हसन को लगी मिर्ची, प्लेयर ऑफ दी मैच बनते ही भारतीय दिग्गज की बात पर किया रिएक्ट