T20 WC 2024 Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय है. लेकिन इससे ठीक पहले फैंस और क्रिकेटर्स के लिए चिंता की खबर है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर आतंकी हमले की धमकी मिली है. 1 जून से 29 जून के बीच ये टूर्नामेंट खेला जाना है. ऐसे में टूर्नामेंट से पहले ही कैरेबियाई देशों को ये धमकी मिली है. आतंकी हमले का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा बताया जा रहा है. इस हमले को देखते हुए कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
इसके अलावा प्रधानमंत्री कीथ रोवले ने साफ कहा है कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी से निपटने का काम कर रही है. बता दें कि बारबेडोस के रिजनल सुरक्षा अधिकारी भी इस मामले की जांच में लग गए हैं. सुरक्षा अलर्ट के अनुासर प्रो इस्लामिक स्टेट ने स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान हिंसा भड़काने का अभियान लॉन्च किया है. इसके अलावा अफगानिस्तान- पाकिस्तान ब्रांच ने भी वीडियो मैसेज के जरिए अपने सपोर्टर्स से अपील की है कि वो जिस भी देश में हैं वहां से हमला करने वाले ग्रुप में शामिल हों.
कैरेबियन मीडिया में रिपोर्ट किया गया है कि वर्ल्ड कप पर धमकी की जानकारी आईएस के मीडिया ग्रुप नाशिर पाकिस्तान ने दिया है. त्रिनिदाद एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि नाशिर ए पाकिस्तान आईएस से जुड़ा एक प्रोपेगेंडा चैनल है.
सुरक्षित हैं अमेरिका वाले मैच
बता दें कि इस साल का टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर आयोजित कर रहे हैं. ऐसे में अमेरिका के तीन शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें न्यूयॉर्क के स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. ऐसे में अमेरिका वाले मैचों पर खतरा नहीं है. भारत के सभी मैच अमेरिका में ही हैं.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का बयान
आंतकी हमले को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान दिया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि उनके पास सुरक्षा के सभी प्लान हैं. क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने बताया कि हम अलग अलग एजेंसियों और अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम सभी को भरोसा दिलाते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुरक्षा पर हमारी पूरी नजर होगी और किसी को कोई खतरा नहीं है.
ये भी पढ़ें: