T20WC 2024: 'मेरी बात हुई है, बयान सही है', पाकिस्तानी बैटर का हेड कोच गैरी कर्स्टन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

T20WC 2024: 'मेरी बात हुई है, बयान सही है', पाकिस्तानी बैटर का हेड कोच गैरी कर्स्टन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
मैच देखते पाकिस्तान टीम के कोच गैरी कर्स्टन

Story Highlights:

T20WC 2024: अहमद शहजाद ने गैरी कर्स्टन के बयान को सच बताया हैT20WC 2024: शहजाद ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी से बात हुई थी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन के बयान ने बवाल मचा दिया. कर्स्टन का बयान वायरल हो गया जिसमें उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों के बीच एकता नहीं है और सब अलग अलग रहते हैं. लेकिन इन सबके बीच अब अहमद शहजाद ने चौंकाने वाला बयान दिया है और इस मामले पर अहम खुलासा किया है. हालांकि इससे पहले गैरी के बयान को लेकर कई बार ये भी कहा गया कि ये सही नहीं है. गैरी ने भी इसपर सफाई दी. वहीं बाद में पाकिस्तानी पत्रकार ने व्हॉट्सऐस का स्क्रीनशॉट लीक कर दिया जिससे ये साफ हो गया कि गैरी ने ऐसा नहीं कहा था.

शहजाद ने बताया गैरी को झूठा


लेकिन अब शहजाद इस मामले में एक अलग ट्विस्ट लेकर आए हैं. शहजाद ने एक टीवी में अहम खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पाकिस्तान टीम के एक क्रिकेटर से बात हुई है. ऐसे में उसने मुझे बताया कि गैरी ने ऐसा कहा था और वो भी पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद.

 

बाबर को बताया था फर्जी किंग


शहजाद ने बाबर को 'नकली किंग' कहा था और ये भी आरोप लगाया कि बाबर अपने दोस्तों को टीम में जगह दिलाने के लिए युवा खिलाड़ियों को टिकने नहीं देते.

 

ये भी पढ़ें:

 

IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO

बड़ी खबर: शुभमन गिल की हो सकती है सर्जरी, NCA की मेडिकल टीम लेगी फैसला, चोट के बावजूद चुने गए थे T20 World Cup के लिए रिजर्व खिलाड़ी

T20 WC 2024: क्या केन विलियमसन का इंटरनेशनल करियर खत्म? जानें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न होने के बावजूद भी न्यूजीलैंड के लिए कैसे खेलेगा पूर्व कप्तान