T20WC 2024: पूरे IPL सीजन विराट कोहली ने खाया था एक ही तरह का खाना, भूल चुके हैं स्वाद, जतिन सप्रू ने बताई अंदर की बात

T20WC 2024: पूरे IPL सीजन विराट कोहली ने खाया था एक ही तरह का खाना, भूल चुके हैं स्वाद, जतिन सप्रू ने बताई अंदर की बात
मैच से पहले अभ्यास करते विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli Diet: जतिन सप्रू ने बताया कि विराट कोहली का खाना काफी बोरिंग होता हैVirat Kohli Diet: विराट रोजाना एक ही तरह का खाना खाते हैं

Virat Kohli Diet: इसमें कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली की फिटनेस दुनिया के सभी क्रिकेटरों से सबसे बेस्ट है. विराट ने भारतीय क्रिकेट को अपनी फिटनेस से बदल दिया है. विराट का अनुशासन कितना तगड़ा है ये हर फैन जानता है. विराट खुद को फिट रखने के लिए डाइट वाला खाना खाते हैं और स्पेशल तरह का पानी पीते हैं. 35 साल की उम्र में भी विराट युवा खिलाड़ी को मात दे सकते हैं. इस बीच मशहूर ब्रॉडकास्टर जतिन सप्रू ने विराट कोहली की डाइट और उनकी क्रिकेट को लेकर रणवीर शो पॉडकास्ट में अहम खुलासा किया है.

 

पूरे सीजन खाते थे एक ही खाना


पॉडकास्ट में जतिन ने बताया कि विराट कोहली डाइट को लेकर इतने ज्यादा पक्के हैं कि उन्होंने एक बार पूरे आईपीएल सीजन के दौरान एक ही तरह का खाना खाया था.सप्रू ने बताया कि विराट ने बेक्ड चिकन और स्टीम सब्जी खाई थी. और ये एक या दो दिन नहीं था बल्कि ये पूरे टूर्नामेंट के दौरान चलता रहा. जतिन ने बताया कि विराट ने मुझे बताया है कि उन्होंने स्वाद के लिए खाना छोड़ दिया है.

 

जतिन ने आगे कहा कि एक बार मैं विराट कोहली के साथ फ्लाइट में जा रहा था. तब मैंने उनके बैग में देखा कि उनके पास कॉफी सेट था, ड्राई फ्रूट्स, प्रोटीन बार रखे हुए थे. ऐसे में उन्हें पता था कि आधे घंटे के भीतर उनके शरीर को क्या चाहिए औऱ क्या नहीं. उनका कोई रूटीन नहीं है. उन्हें खुद से ही पता चल जाता है कि उन्हें क्या खाना है. उनका खाना काफी बोरिंग होता है. लेकिन उन्हें बोरिंग में ही मजा आता है.

 

बता दें कि विराट कोहली फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप में संघर्ष कर रहे हैं. पिछले तीन मैचों में विराट के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. विराट कोहली ने अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ 5 रन बनाए हैं जिसमें एक बार डक आउट भी शामिल है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप...

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट