T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया बिना खेले हासिल कर सकती है सेमीफाइनल का टिकट, लेकिन झेलना पड़ेगा ये तगड़ा नुकसान, जानिए नए समीकरण?

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया बिना खेले हासिल कर सकती है सेमीफाइनल का टिकट, लेकिन झेलना पड़ेगा ये तगड़ा नुकसान, जानिए नए समीकरण?
अफगानिस्तान के सामने विकेट लेने के बाद रोहित शर्मा संग जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

T20 World Cup 2024, Team India Semifinal : भारत को मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट

T20 World Cup 2024, Team India Semifinal : टीम इंडिया नहीं खेली तो भी पहुंचेगी सेमीफाइनल

T20 World Cup 2024, Team India Semifinal : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जैसे ही सुपर-8 स्टेज के पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया. उसके बाद भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी सामने आई है. टीम इंडिया अब आगे एक भी मैच सुपर-8 में नहीं खेलती है तब भी उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकेगा. लेकिन भारतीय टीम को इसके लिए एक बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.


सुपर-आठ का क्या है खेल ?


दरअसल, सुपर-आठ स्टेज में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बने हैं. जिसमें हर एक टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं और इसमें दो मैच जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय माना जा रहा है. भारत ने पहले मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह 47 रन से हराने के साथ न सिर्फ दो अंक अर्जित किए बल्कि ग्रुप-वन में उसका नेट रन रेट भी 2.350 का गया है.


क्या है नए समीकरण ?


अब टीम इंडिया 22 जून को अपना आगामी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ एंटिगा में खेलेगी. जबकि इसके बाद 24 जून को सेंट लूसिया के मैदान में भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना है. अब ऐसे में अगर मान लीजिये कि दोनों मैच मौसम खराब होने या फिर झमाझम बारिश होने के चलते रद्द हो जाते हैं. तब भी टीम इंडिया बिना खेले सेमीफाइनल में जा सकती है. क्योंकि दोनों मैच रद्द होने से टीम इंडिया के कुल चार अंक हो जाएंगे और उसे अफगानिस्तान के -2.350 नेट रन रेट से खुद का नेट रन रेट कही अधिक होने का फायदा मिलेगा. मगर ऑस्ट्रेलिया तब नंबर वन पर समाप्त कर सकती है और टीम इंडिया नंबर-2 पर रहने के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाएगी.

 

भारत का कैसे होगा नुकसान ?


अब भारत के नंबर-दो पर रहने का मतलब है कि उसका सामना ग्रुप-2 में टॉप पर रहने वाली टीम से होगा. जिसमें फिलहाल इंग्लैंड की टीम ताबड़तोड़ फॉर्म में चलते हुए बनी रह सकती है. इंग्लैंड ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह 15 गेंद पहले आठ विकेट से हराया था. पिछले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज से हराया था. इस लिहाज से टीम इंडिया अपने बाकी मैच में जीत दर्ज करते हुए अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहना चाहेगी और ग्रुप-2 में फिर दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल में भिड़ना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने दिया बेबाक बयान, कहा - उनके जल्दी आउट होने से...

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?