टीम इंडिया के लिए आगामी टी-20 विश्व कप से पहले एक बुरी खबर आ रही है. जिन 15 खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने विश्व कप जीत के सूखे को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, उनमें से कई खिलाड़ी अब आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 30 अप्रैल को टीम के चयन के दो हफ्तों के अंदर ही कई खिलाड़ियों की खराब फॉर्म सिरदर्द बन गई है. इसमें खुद कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है.
कप्तान रोहित सबसे अव्वल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रनों का अकाल पड़ गया है. शर्मा ने टीम के ऐलान के बाद से 4 मैच खेले हैं और कुल मिलाकर 38 रन बनाए हैं. कोलकाता के खिलाफ 24 गेंदों पर 19 रनों की पारी के चलते उनकी भारी आलोचना भी हुई थी. रोहित को स्पिन गेंदबाजी खेलने में काफी परेशानी आ रही है, तो उनके ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल के बल्ले की धार भी फीकी पड़ गई है. यशस्वी ने चयन के बाद 3 मैचों में 95 रन जरुर बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनके कैच भी छूटे हैं. जायसवाल को तेज गेंदबाजों ने काफी तंग किया है.
टीम को सता रही ऑलराउंडरों की फॉर्म
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप स्क्वाड में चार ऑलराउंडरों को चुनकर सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन अब उनके निराशाजनक प्रदर्शन से टीम चिंतित है. उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 अप्रैल के बाद से 4 मैच खेले हैं और बल्ले से सिर्फ 3 रन जोड़े हैं. गेंदबाजी में भी उन्होंने टुकड़ों में अच्छा किया है. शिवम दुबे ने भी चयन से पहले जो लय दिखाई थी, वो अचानक कहीं खो गई है. दुबे ने इस अवधि में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 बार खाता भी नहीं खोल सके हैं. ‘सर’ जडेजा का खराब ऑलराउंड प्रदर्शन ‘सिरदर्द’ बन गया है. जडेजा ने 4 मैचों में 67 रन बनाए हैं और सिर्फ 3 विकेट चटकाए हैं.
विकेटकीपरों की चमक पड़ी फीकी
आईपीएल 2024 का शानदार आगाज करने वाले संजू सैमसन ने टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद फॉर्म नहीं दिखाई है. 3 मैचों में 101 रन ही बना सके हैं, तो उनके साथी विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अच्छा नहीं कर पाए हैं. पंत ने 1 मैच ही खेला है और 15 रन बनाए हैं.
स्पेशलिस्ट गेंदबाजों पर बढ़ता दबाव
कुलदीप और चहल की स्पिन जोड़ी को बराबर मार पड़ी है. कुलदीप ने 2 मैचों में 3 विकेट लिए हैं, तो चहल के नाम 3 मैचों में 2 विकेट हैं. दोनों से तेज गति से रन भी खाए हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप ने भी बेहद साधारण प्रदर्शन किया है और तीन मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं.
पांच खिलाड़ियों ने दिखाया दम
खराब फॉर्म से जूझती टीम इंडिया को पांच खिलाड़ियों की फॉर्म ने थोड़ी राहत जरुर दी है. विराट कोहली ने 30 अप्रैल के बाद से 3 मैचों में 161 रन बनाकर फैंस को आश्वासन दिलाया है. टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 4 मैचों में 169 रन जड़कर अपनी शानदार लय की झलकियां दी हैं. गेंदबाजी में बुमराह का कोई सानी नहीं है. बुमराह ने 4 पारियों में 5 विकेट लेकर बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा है, तो अक्षर पटेल ने भी जुझारु पारियां खेलकर और विकेट लेकर भरोसा दिलाया है. मोहम्मद सिराज ने भी लय में वापसी कर ली है. सिराज ने 4 मैचों में 6 विकेट ली है और डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की है.
ये भी पढ़ें: