IPL 2024: चेन्नई- RCB, पंजाब और केकेआर के लिए बुरी खबर, ये 8 खिलाड़ी नहीं होंगे IPL प्लेऑफ का हिस्सा, टेंशन में कप्तान

IPL 2024: चेन्नई- RCB, पंजाब और केकेआर के लिए बुरी खबर, ये 8 खिलाड़ी नहीं होंगे IPL प्लेऑफ का हिस्सा, टेंशन में कप्तान
शॉट खेलते जोस बटलर और फील्डिंग के दौरान विल जैक्स

Highlights:

Eng players to miss playoffs: इंग्लैंड के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो प्लेऑफ्स मिस करेंगे

Eng players to miss playoffs: इसमें फिल सॉल्ट, मोईन अली, विल जैक्स और जोस बटलर शामिल हैं

आईपीएल टीमों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट से बाहर जा रहे हैं. 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है और इसकी तैयारी के लिए सभी अंग्रेज खिलाड़ी अपनी अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी छोड़कर बाहर जा रहे हैं.  इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टूर्नामेंट में एंट्री करेगी. टीम ने पाकिस्तान के साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हराया था. ऐसे में इंग्लैंड दूसरी ऐसी टीम है जो दो बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है. इंग्लैंड की टीम ने पहली बार साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था.

 

15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. लेकिन इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं. कुछ खिलाड़ी अभी भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. वहीं कुछ आईपीएल से इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं.  इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज होनी है. इसकी शुरुआत 22 मई से है. जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है. वहीं लियाम लिविंगस्टन पंजाब का साथ छोड़ इंग्लैंड जा चुके हैं.

 

8 खिलाड़ी मिस करेंगे प्लेऑफ्स


इंग्लैंड के जिन दो खिलाड़ियों के न होने से आईपीएल की फ्रेंचाइजियों को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला है. उसमें फिल सॉल्ट और जोस बटलर का नाम शामिल है. सॉल्ट कोलकाता के लिए खेलते हैं. वहीं बटलर राजस्थान के लिए. केकेआर की टीम पहले ही प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. सॉल्ट इस सीजन में धमाकेदार फॉर्म में हैं और 12 पारी में 182 की स्ट्राइक रेट से कुल 435 रन ठोक चुके हैं.

 

दूसरी तरफ बटलर ने 11 पारी में 359 रन ठोके हैं. उन्हें टी20 का काफी ज्यादा अनुभव है. ऐसे में प्लेऑफ्स से बाहर होने वाले बटलर के न होने से राजस्थान की टीम को भारी नुकसान हो सकता है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली भी वापस अपने देश लौट सकते हैं.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो इसमें विल जैक्स हैं. जैक्स नंबर 3 पर खेलते हैं. उनका टीम के भीतर न रहना आरसीबी के लिए नुकसान साबित हो सकता है. इसके अलावा पंजाब किंग्स की तरफ से लियाम लिविंगस्टन पहले ही इंग्लैंड लौट चुके हैं. उन्हें घुटने की चोट लगी है और वो रिकवर होना चाहते हैं. पंजाब की टीम प्लेऑफ्स से पहले ही बाहर हैं. ऐसे में टीम के कप्तान सैम करन और जॉनी बेयरस्टो भी वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे.

 

इंग्लैंड के ये खिलाड़ी मिस करेंगे आईपीएल 2024 का प्लेऑफ्स

 

फिल सॉल्ट- कोलकाता
जोस बटलर- राजस्थान
मोईन अली- चेन्नई
विल जैक्स- बेंगलुरु
रीस टॉपील- बेंगलुरु

 

ये भी पढ़ें:

LSG Owner Controversy: संजीव गोयनका, जस्टिन लैंगर और केएल राहुल के बीच झड़प का सच आया सामने, अब कोच ने दी सफाई

RCB vs DC: विराट कोहली वाली टीम की करिश्माई वापसी से हैरान वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज, कहा- आरसीबी पहले कभी नहीं...

Virat Kohli Angry: अंपायर पर फिर भड़के विराट कोहली, बीच मैच में फैसले को लेकर सुनाई खरी- खोटी, फैंस मचाने लगे हल्ला, VIDEO