बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच की तलाश में है. वर्तमान में टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ अपना ये पद खाली कर देंगे. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को इस पद के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था. लेकिन अब इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा खुलासा किया है.
फ्लेमिंग नहीं बनेंगे टीम इंडिया के कोच: काशी विश्वनाथन
काशी विश्वनाथन ने स्टीफन फ्लेमिंग को लेकर कहा कि मुझे इस मामले में भारतीय पत्रकारों के कई कॉल आए थे. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या फ्लेमिंग इस नौकरी के लिए दिलचस्पी रखते हैं? ऐसे में मैंने जब फ्लेमिंग से इस मामले में बात की कि क्या तुमने भारतीय कोच पद के लिए अप्लाई किया है. इसपर फ्लेमिंग हंसने लगे और कहा कि क्या आपको चाहते हो कि मैं करूं? काशी ने बताया कि फ्लेमिंग से बात करने के बाद मुझे यही लगा कि वो टीम इंडिया के कोच नहीं बनना चाहते हैं.
काशी ने आगे बताया कि मुझे पता है कि ये उनके बस की बात नहीं है. क्योंकि वो एक साल में 9-10 महीने व्यस्त नहीं रह सकते. मैंने उनसे इस मामले में इस ज्यादा बातचीत नहीं की. बता दें कि कोई भी शख्स अगर टीम इंडिया का कोच बनता है तो उसे 9 से 10 महीने टीम के साथ रहना होगा. टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी. इसकी शुरुआत 15 जुलाई से होगी. ऐसे में किसी के लिए भी ये शेड्यूल बेहद मुश्किल साबित होगा.
ये भी पढ़ें: