'थाला फॉर ए रीजन', फीफा ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो शेयर कर एमएस धोनी वाले कैप्शन से दिया ट्रिब्यूट

'थाला फॉर ए रीजन', फीफा ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो शेयर कर एमएस धोनी वाले कैप्शन से दिया ट्रिब्यूट
एमएस धोनी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Story Highlights:

Thala For a Reason: फीफा ने शेयर की क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो

Thala For a Reason: फीफा ने रोनाल्डो की फोटो में 'थाला फॉर ए रीजन' कैप्शन दिया

FIFA MS Dhoni inspired post For Cristiano Ronaldo: एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इन दिनों धोनी सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आते हैं. लेकिन उनकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. धोनी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फीफा ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो को 'थाला फॉर ए रीजन' कैप्शन के साथ शेयर किया.

रोनाल्डो की फोटो पर थाला फॉर ए रीजन

 

आईपीएल 2024 के दौरान एमएस धोनी के लिए सोशल मीडिया पर 'थाला फॉर ए रीजन' वाले मीम्स और कैप्शन काफी देखने को मिले थे. जहां पर भी नंबर 7 दिखता फैंस 'थाला फॉर ए रीजन' का जिक्र करने लगते थे. पूरे सीजन के दौरान यह ट्रेंड करता रहा. लेकिन अब यह ट्रेंड सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि फुटबॉल में भी फॉलो किया जा रहा है. फुटबॉल में इन दिनों युरो कप 2024 का क्रेज चल रहा है. पुर्तगाल और चेक रिपब्लिक के मुकाबले से पहले फीफा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक फोटो शेयर की. इस फोटो पर फीफा ने नंबर 7 के साथ कैप्शन लिखा 'थाला फॉर ए रीजन'. दरअसल, रोनाल्डो भी एमएस धोनी की तरह ही नंबर 7 की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरते हैं. यही वजह है कि फीफा ने एक साथ 2 दिग्गजों को ट्रिब्यूट दिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : बाबर आजम को क्या अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी? शाहिद अफरीदी ने कहा - उसकी किस्मत है जो...

Team India Head Coach : गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने रखी बड़ी डिमांड, टीम पर पूरा कंट्रोल तो ठीक लेकिन ये क्या मांग लिया!

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया