फ्लोरिडा में अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले से पहले बारिश ने डेरा डाल दिया. सुबह से ही वहां बारिश शुरू हो गई और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा वैसे ही इसके तेज होने की संभावना जताई गई है. अमेरिका और आयरलैंड का मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा. इस शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है. इस वजह से श्रीलंका और नेपाल का मैच धुल चुका है. 13 जून को बारिश में कमी आई थी लेकिन 14 जून को फिर से इसने रफ्तार पकड़ ली. अमेरिका और आयरलैंड का मैच अगर नहीं हो पाता है तब पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा. वहीं अमेरिका सुपर-8 में चला जाएगा.
फ्लोरिडा में जून का महीना बारिश वाला रहता है. लेकिन इस बार उष्णकटिबधीय चक्रवात के चलते बारिश काफी ज्यादा रही है. लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया और बाढ़ के से हालात पैदा हो गए. मौसम विभाग के अनुसार 14 जून को चार से आठ इंच बारिश की संभावना जताई गई है. फ्लोरिडा में मौजूद स्पोर्ट्स तक टीम ने रिपोर्ट दी है कि सुबह से ही वहां पर बारिश शुरू हो गई. पूरे इलाके में ऐसा ही दौर जारी रहा. दिन में आगे भी ऐसा ही रहने की संभावना है. ऐसे में अमेरिका और आयरलैंड मैच का हो पाना बहुत मुश्किल लग रहा है. हालांकि फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम शानदार माना जाता है लेकिन बारिश नहीं रुकने पर इसकी भी ज्यादा भूमिका नहीं रह पाएगी.
USA vs IRE मैच का पाकिस्तान पर कैसे पड़ेगा असर
ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में भारत तीन में से तीन मैच जीतकर सुपर-8 में जा चुका है. अमेरिका तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है. उसके चार अंक है. पाकिस्तान तीन में से एक ही मैच जीत सका है और वह तीसरे नंबर पर है. अगर अमेरिका और आयरलैंड का मैच धुल गया तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. इससे अमेरिकी टीम के पांच अंक हो जाएंगे. इससे वह सुपर-8 में चला जाएगा. पाकिस्तान अगर अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हरा देगा तो भी उसके चार ही पॉइंट होंगे और वह अमेरिका से ऊपर नहीं जा सकेगा. अगर मैच नहीं धुलता है तब अमेरिका को आयरलैंड पर जीत चाहिए होगी. अगर नहीं ऐसा नहीं होता है तब पाकिस्तान और आयरलैंड का मैच अहम होगा और उसमें बाबर आजम की टीम जीती तो आगे जा सकती है.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup: पाकिस्तान को अमेरिका और भारत से शिकस्त खाने पर बड़ा नुकसान, हाथ से निकल गए इतने लाख रुपये
T20 World Cup 2024: इंग्लैंड को बाहर करने के लिए स्कॉटलैंड से क्या जानबूझकर हारेगा ऑस्ट्रेलिया? हेजलवुड के कमेंट के बाद पैट कमिंस का बड़ा बयान