IND vs SA Final : विराट कोहली के फ्लॉप शो पर फाइनल से पहले सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो भी इंसान है और...

IND vs SA Final : विराट कोहली के फ्लॉप शो पर फाइनल से पहले सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो भी इंसान है और...
एक मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए जाते विराट कोहली

Highlights:

IND vs SA Final Virat Kohli : भारत और साउथ अफ्रीका में होगा फाइनल

IND vs SA Final Virat Kohli : विराट कोहली की फॉर्म पर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात

IND vs SA Final Virat Kohli : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. जबकि रोहित शर्मा सहित भारतीय फैंस के लिए विराट कोहली को फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल मैच में हराने के बाद रोहित शर्मा ने कोहली का सपोर्ट किया था. जबकि अब सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली की फॉर्म पर बड़ी बात कह डाली.

सौरव गांगुली ने क्या कहा ?


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा,

देखिये कोहली भी इंसान है और तीन से चार मैच खराब हो जाते हैं. कोई बात नहीं फाइनल के लिए मैंने फिंगर क्रॉस कर ली है और उम्मीद है कि वो अच्छा खेले.

 

रोहित ने क्या कहा था ?

 

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कहा था कि हम सभी उसकी क्लास जानते हैं और जब आप पिछले 15 सालों से खेल रहे हैं तो  फॉर्म कभी समस्या नहीं रही है. मेरे ख्याल से फाइनल के लिए उसने बचा कर रखा है.

 

 

विराट कोहली का प्रदर्शन 

 

वहीं विराट कोहली की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जबसे वह ओपनिंग करने आए हैं. तबसे विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश है. कोहली अभी तक सबसे ज्यादा 37 रन की पारी बांग्लादेश के खिलाफ ही खले सके हैं और दो बार वह शून्य पर आउट हो चुके हैं. जिससे सात मैचों में सिर्फ 75 रन बनाने वाले कोहली से अब सभी फैंस को फाइनल के लिए काफी उम्मीदें हैं. भारत को अगर साउथ अफ्रीका के सामने धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करनी है तो कोहली को भी बेहतरीन बल्लेबाज का नजारा पेश करना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA, Final : रोहित शर्मा की कप्तानी के कायल हुए सौरव गांगुली, कहा - 6 महीने पहले वो कप्तान नहीं था और…

IND vs SA Final : अगर बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए सब कुछ

IND vs SA, Final : भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर भयंकर संकट, बारबाडोस से आई बुरी खबर, जानिए बारिश के अलावा क्या है ये आफत?