T20 WC 2024: रोहित शर्मा की अनचाही लिस्ट में शामिल विराट कोहली का नाम, बीच टूर्नामेंट में बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन

T20 WC 2024: रोहित शर्मा की अनचाही लिस्ट में शामिल विराट कोहली का नाम, बीच टूर्नामेंट में बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन
रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट होने के बाद

Highlights:

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की लिस्ट में शामिल विराट कोहली

T20 World Cup 2024: यूएसए के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे कोहली

T20 WC 2024 IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. 12 जून को टीम इंडिया ने यूएसए के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया के सामने 111 रन का टारगेट था. टारगेट का पीछा करते वक्त रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी पवेलियन वापस लौट गए. एक ओर जहां रोहित ने 6 गेंद पर 3 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली पहली गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए. इस गोल्डन डक के बाद विराट कोहली का नाम टी20 की एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया है. विराट अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

 

अनचाही लिस्ट में विराट कोहली

 

विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 कुछ खास अच्छा नहीं जा रहा. किंग कोहली का बल्ला इस टूर्नामेंट के पहले 3 मैचों में शांत रहा है. वह 3 मैचों में सिर्फ 5 रन बना सके हैं. बड़ी बात यह है कि कोहली इस बार नंबर 3 पर बैटिंग करने की बजाय रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज रहे हैं. टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ 22, पाकिस्तान के खिलाफ 12 और यूएसए के खिलाफ सिर्फ 6 रन जोड़े हैं. दोनों दिग्गजों की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया को एक नई टेंशन भी दे दी है. रोहित अबतक इस फॉर्मेट में 12 बार शून्य पर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. रोहित शर्मा टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं विराट कोहली 6 बार इस तरह आउट होकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 5 बार शून्य पर आउट होने वाले केएल राहुल तीसरे स्थान पर हैं. वहीं श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर अबतक 4 बार टी20 इंटरनेशनल में शून्य पर आउट हो चुके हैं.

 

सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले भारतीय (T20I)

 

रोहित शर्मा - 12
विराट कोहली - 6
केएल राहुल - 5
श्रेयस अय्यर - 4
वॉशिंगटन सुंदर - 4

 

बात अगर मुकाबले की करें तो पहले बैटिंग करते हुए यूएसए ने टीम इंडिया को 111 का टारगेट दिया था. अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम की ओर से 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. उनके साथ-साथ हार्दिक पंड्या ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया. भारतीय टीम की ओर से रनचेज में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए थे. पहले 3 मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर है. यहां से अब भारतीय टीम को 15 जून को अगला मुकाबला कनाडा के साथ खेलना है. फिर सुपर-8 में उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होनी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WI vs NZ: न्‍यूजीलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर! वेस्‍टइंडीज ने 30 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद मुकाबला जीत सुपर-8 में की एंट्री, रदरफॉर्ड ने छह छक्‍कों से पलटा पासा

T20 World Cup 2024 Super 8: भारत vs ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सुपर 8 की टक्‍कर तय, जानिए किस दिन और कहां होगा दोनों के बीच मुकाबला

IND vs USA: अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह की मदद से उन्‍हें ही 'हैट्रिक‍' से रोका, जीत के बाद 9 रन के भीतर चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजने का खोला राज