Virat Kohli, T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 सीजन में बल्ले से धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अमेरिका रवाना हो गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज दो जून से होना है और इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले ही रवाना हो चुकी थी. रोहित के साथ भारत के बाकी खिलाड़ी जहां अभ्यास में जुटे हुए हैं, इसी बीच विराट कोहली भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए और वह अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं.
विराट कोहली का वीडियो आया सामने
अमेरिका जाने के लिए विराट कोहली जैसे ही एयरपोर्ट पर अपनी कार से बाहर निकले, वहां पर मौजूद फैंस ने उन्हें घेर लिया और एक फैन ने विराट कोहली को उनके चेहरे का बनाया हुआ स्केच दिखाया. कोहली को ये स्केच काफी पसंद आया और उन्होंने फैन के स्केच पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. कोहली का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अभ्यास मैच से दूर रह सकते हैं कोहली
विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन से जब 22 मई को आरसीबी हारकर बाहर हुई. उसके बाद कोहली ने बीसीसीआई से परिवार के साथ समय बिताने के लिए छोटा ब्रेक मांगा था. जबकि उनके द्वारा वीजा के लिए देर से अप्लाई करने जैसी बात भी सामने आई थी. अब कोहली 31 मई को अमेरिका तो पहंच जाएंगे लेकिन एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है. वहीं टीम इंडिया पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज करेगी.
ये भी पढ़ें :-