मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया. पूरी टीम ओपन बस में थी और सड़क पर हर फैन का जोश देखने लायक थे. सभी फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रॉफी जीत के लिए धन्यवाद दे रहे थे वहीं खिलाड़ी भी फैंस के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त कर रहे थे. इसके बाद सभी खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पर पहुंचे और बीसीसीआई की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं अंत में सभी ने मैदान का चक्कर लगाया और विक्ट्री लैप में हिस्सा लिया.
हम जल्द से जल्द भारत आना चाहते थे: कोहली
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को बुलाकर होस्ट गौरव कपूर ने कई सवाल पूछे जिसका सभी ने जवाब दिया. इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बारबाडोस में आए तूफान को लेकर भी अहम खुलासा किया. विराट कोहली ने बताया कि जब टीम बारबाडोस में तूफान में फंस गई थी तब सभी जल्द से जल्द वापस भारत लौटना चाहते थे. ये हमारे लिए एंटीक्लाइमैक्स जैसा था. लेकिन फिर सभी चीजें ठीक रहीं और हम भारत आ गए.
बता दें विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जीतने के बाद भी अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी के साथ बात करते देखा गया था. बता दें कि कोहली ने फाइनल में अपने बल्ले से अहम योगदान दिया था. विराट ने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट में फेल रहे थे. लेकिन फाइनल में जब टीम इंडिया ने 34 के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे तब वो विराट कोहली थे जिन्होंने टीम की लाज बचाई और बड़े स्कोर तक पहुंचाया. विराट को उनकी इस पारी के लिए फाइनल में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था. हालांकि विराट कोहली के फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्होंने मैच के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें