Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के संन्यास के बाद निराश हुआ दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज, कहा- 'दुख है कि उन्हें नहीं देख पाएंगे'

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के संन्यास के बाद निराश हुआ दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज, कहा- 'दुख है कि उन्हें नहीं देख पाएंगे'
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ

Highlights:

विराट कोहली T20I से संन्यास ले चुके हैं

विराट के संन्यास से पाकिस्तानी दिग्गज भी निराश

Virat Kohli Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. पूरे टूर्नामेंट में भले ही उनका बल्ला रंग में नजर नहीं आया हो, मगर फाइनल के बड़े मैच में उन्होंने बड़ी पारी खेली. अब विराट के संन्यास से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी निराशा है. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने विराट कोहली को महानतम खिलाड़ियों में से एक बताया है. उन्हें इस बात का भी दुख है कि अब आने वाली पीढ़ी विराट को टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख पाएगी.

 

विराट के संन्यास पर अकरम का मैसेज

 

टी20 इंटरनेशनल से विराट कोहली के संन्यास के बाद वसीम अकरम ने उनके लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खास वीडियो शेयर की. इस वीडियो में उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की है. साथ ही उनके रिटायरमेंट से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया है. अकरम ने कहा,

 

'बहुत अच्छे विराट, आपने बहुत अच्छी बैटिंग की. सिर्फ इस मैच में नहीं बल्कि पूरे करियर के दौरान भी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आने वाली पीढ़ी कोहली को अब खेलते हुए नहीं देख पाएगी. लेकिन आप इस खेल के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक हो.'

 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 125 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 4188 यह रन बनाए हैं. फिलहाल वह इस फॉर्मेट में रोहित के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में अकेले दम पर टीम इंडिया को नॉकआउट तक पहुंचाया था. अपने आखिरी मैच में भी वह टीम की जीत के हीरो रहे. 

 

ये भी पढ़ें:

Rohit- Virat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुके थे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सेलेक्टर्स के सामने हिटमैन की हामी ने पलटा खेल

T20 WC 2024: 'हा जयभाई, हू बॉलिंग नखिस', जय शाह के सामने कही गई एस एक लाइन के चलते हार्दिक पंड्या को मिली टीम इंडिया में जगह

IPL: टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर बना RCB का बैटिंग कोच और मेंटॉर, 39वें जन्मदिन पर हुआ था रिटायर