T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का वसीम जाफर ने किया ऐलान, शुभमन गिल को रखा और बाहर और इन खिलाड़ियों को दी जगह

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का वसीम जाफर ने किया ऐलान, शुभमन गिल को रखा और बाहर और इन खिलाड़ियों को दी जगह
भारत के एक मैच के दौरान अन्य खिलाड़ियों के साथ शुभमन गिल

Story Highlights:

T20 World Cup : वसीम जाफर ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया

T20 World Cup : इन 15 खिलाड़ियों में शुभमन गिल को नहीं दी जगह

T20 World Cup : आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल मैच जहां 26 मई को खेला जाना है. इसके ठीक बाद दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जहां जल्द ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है. उससे ठीक पहले भारत के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का ऐलान कर डाला है. जाफर ने अपनी टीम से शुभमन गिल को बाहर रहा जबकि बाकी खिलाड़ियों को शामिल रखा है.


टॉप आर्डर में यशस्वी को दिया मौका 


वसीम जाफर ने अपने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया का ऐलान करते हुए टॉप आर्डर में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को जगह दी है. जबकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को शामिल किया है.

 

हार्दिक और दुबे को दी जगह 


वहीं वसीम जाफर ने ऑलराउंडर के तौरपर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को मौका दिया है. जबकि फिनिशिंग टंच के लिए रिंकू सिंह को भी शामिल किया है. इसके साथ ही स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की कुलचा जोड़ी को बरकरार रखा है.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की चुनी गई टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs MI : मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली से हार के बाद क्या IPL 2024 से हो गई बाहर? अब प्लेऑफ में जाने के लिए करना होगा ये काम

इशान किशन को BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - अगर उसे ये सजा नहीं मिलती तो…

LSG vs RR : 9 में 8 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के बावजूद अभी तक क्यों नहीं हुई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा मामला