T20 World Cup 2024 West Indies Squad : जून माह में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है. राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल 2024 सीजन खेलने वाले रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज में अपनी टीम में शामिल किया. जिसमें आंद्रे रसेल और शिमरोन हेटमायर जैसे पावर हिटर भी शामिल हैं.
वेस्टइंडीज अपने घर में खेलेगी वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का नौंवा एडिशन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की सहमेजबानी में खेला जाएगा. जिसमें पहली बार सबसे अधिक 20 टीमें भाग लेंगी और कुल 55 मैच खेले जाएंगे. इसके लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देश पहले ही अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं. जबकि वेस्टइंडीज की टीम अब अपने देश में होने वाले वर्ल्ड कप में दमखम दिखाना चाहेगी.
वेस्टइंडीज की टीम में ऑलराउंड खिलाड़ियों की भरमार
वेस्टइंडीज की टीम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, शाई हॉप, ब्रैंडन किंग को शामिल किया गया है. जबकि ऑलराउंडर के तौरपर जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड और खुद कप्तान रोवमैन पॉवेल चुनौती पेश करते नजर आएंगे. इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी का भार अकील हुसैन और गुडाकेश मोती पर होगा और तेज गेंदबाजी में अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ प्रमुख रूप से जलवा दिखाते नजर आएंगे. वेस्टइंडीज की टीम को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में रखा गया और उनके साथ अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा की टीम शामिल है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: भारत नहीं रहा टेस्ट में नंबर वन, इस टीम ने ताज छीनकर दिया जोर का झटका