Phil Salt 6 ball 6 boundries: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का आगाज हो गया है. दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 8 रन से मात दी. इस मैच में इंग्लैंड के सामने 181 रन का टारगेट था. फिल सॉल्ट की ताबड़तोड़ नाबाद 87 रनों की पारी के दम पर इंग्लिश टीम ने इस टारगेट को हासिल कर लिया. लेकिन सॉल्ट की यह पारी उतार चढ़ाव भरी रही. स्पिन के खिलाफ उन्हें रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद एक खास प्लानिंग के साथ उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों में खेल की तस्वीर बदल कर रख दी. अब मैच के बाद सॉल्ट ने अपनी इस दमदार पारी का राज खोला है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे मैदान पर चलने वाली हवा ने भी इसमें उनका साथ दिया.
6 गेंदों में बदली तस्वीर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के दूसरे मुकाबले में फिल सॉल्ट के बल्ला रंग में नजर आया. वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया. इंग्लिश टीम के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 47 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 185.1 का था. सॉल्ट के लिए पारी के शुरूआत में बल्लेबाजी आसान नही थी. स्पिन के खिलाफ आसानी से रन नहीं बन रहे थे. लेकिन पारी के 16वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके के दमपर 30 रन जड़ दिए. मैच के उन्होंने अपनी इस दमदार बैटिंग का राज खोला. सॉल्ट ने कहा,
ये भी पढ़ें :-