WI vs ENG: 6 गेंदों में लगातार 6 बाउंड्री जड़ने के बाद फिल सॉल्ट ने खोला अपनी बैटिंग का राज, बताया कैसे उड़ाई गेंदबाज की धज्जियां

WI vs ENG: 6 गेंदों में लगातार 6 बाउंड्री जड़ने के बाद फिल सॉल्ट ने खोला अपनी बैटिंग का राज, बताया कैसे उड़ाई गेंदबाज की धज्जियां
फिल सॉल्ट ने खेली 87 रन की पारी

Highlights:

WI vs Eng: फिल सॉल्ट ने 6 गेंद पर लगाई 6 बाउंड्री

WI vs Eng: फिल सॉल्ट ने रोमारियो शेफर्ड के एक ओवर में जड़े 30 रन

Phil Salt 6 ball 6 boundries: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का आगाज हो गया है. दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 8 रन से मात दी. इस मैच में इंग्लैंड के सामने 181 रन का टारगेट था. फिल सॉल्ट की ताबड़तोड़ नाबाद 87 रनों की पारी के दम पर इंग्लिश टीम ने इस टारगेट को हासिल कर लिया. लेकिन सॉल्ट की यह पारी उतार चढ़ाव भरी रही. स्पिन के खिलाफ उन्हें रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद एक खास प्लानिंग के साथ उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों में खेल की तस्वीर बदल कर रख दी. अब मैच के बाद सॉल्ट ने अपनी इस दमदार पारी का राज खोला है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे मैदान पर चलने वाली हवा ने भी इसमें उनका साथ दिया.

 

6 गेंदों में बदली तस्वीर

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के दूसरे मुकाबले में फिल सॉल्ट के बल्ला रंग में नजर आया. वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया. इंग्लिश टीम के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 47 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 185.1 का था. सॉल्ट के लिए पारी के शुरूआत में बल्लेबाजी आसान नही थी. स्पिन के खिलाफ आसानी से रन नहीं बन रहे थे. लेकिन पारी के 16वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके के दमपर 30 रन जड़ दिए. मैच के उन्होंने अपनी इस दमदार बैटिंग का राज खोला. सॉल्ट ने कहा,

 

मुझे यहाँ बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन मैं एक अच्छी टीम की जीत में योगदान देकर अधिक खुश हूँ. बीच के ओवरों में स्पिन के खिलाफ़ यह कठिन था, लेकिन मुझे पता था कि किसी समय गति आएगी, एक छोर पर हवा चल रही थी, एक छोटी बाउंड्री थी और मैंने खुद को उसका सामना करने के लिए तैयार किया. एक समय ऐसा भी था जब मैंने बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं किया था, बाउंड्री सूख गई थी, लेकिन जॉनी ने अपनी हिटिंग से मुझ पर से दबाव हटा दिया, उसकी पारी बहुत महत्वपूर्ण थी.

 

फिल सॉल्ट को वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनकी 87 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम सुपर-8 के ग्रुप-2 में 2 अंकों के साथ टॉप पर हैं. अब उन्हें अगले 2 मैचों में पहले साउथ अफ्रीका और अमेरिका के साथ भिड़ना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट

SA vs USA: साउथ अफ्रीका का T20 World Cup 2024 में सबसे बड़ा कमाल, 2009 के बाद पहली बार बना ये रिकॉर्ड