WI vs ENG: फिल सॉल्‍ट की तूफानी फिफ्टी के दम पर इंग्‍लैंड ने 17.3 ओवर में चेज किया 181 रन का टारगेट, वेस्‍टइंडीज पर 8 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

WI vs ENG: फिल सॉल्‍ट की तूफानी फिफ्टी के दम पर इंग्‍लैंड ने 17.3 ओवर में चेज किया 181 रन का टारगेट, वेस्‍टइंडीज पर 8 विकेट से दर्ज की शानदार जीत
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपनी तूफानी पारी में शॉट लगाते फिल सॉल्‍ट

Highlights:

WI vs ENG: इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज को 8 विकेट से हराया

WI vs ENG: फिल सॉल्‍ट ने 47 गेंदों पर ठोके नॉटआउट 87 रन

इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज को सुपर 8  के मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया है. इंग्‍लैंड की शानदार जीत के असली हीरो फिल सॉल्‍ट रहे, जिन्‍होंने 47 गंदों पर 87 रन की नॉटआउट तूफानी पारी खेली, जिसमें एक ओवर में लगातार छह बाउंड्री भी शामिल है. कैरेबियाई टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन के सामने 181 रन का टारगेट रखा था, जिसे इंग्‍लैंड ने सॉल्ट के तूफान के दम पर 15 गेंद पहले दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

 

सॉल्‍ट ने अपनी पारी में 7 चौके और पांच छक्‍के लगाए, जिसमें तीन छक्‍के और तीन चौके तो उन्‍होंने रोमारियो शेफर्ड के 16वें ओवर में उड़ाए. उन्‍होंने शेफर्ड के एक ही ओवर में 30 रन जोड़कर मुकाबला एकतरफा कर दिया था. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्‍टइंडीज टीम ने शानदार शुरुआत की. कैरेबियाई टीम जब 40 रन के स्‍कोर पर थी तो सलामी बल्‍लेबाज ब्रेंडन किंग चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए. वो 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर मैदान से बाहर गए. उनके जाने के बाद जॉनसन चार्ल्‍स को निकोलन पूरन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पारी को 11.1 ओवर में 94 रन तक पहुंचाया. 

 

रदरफॉर्ड की तूफानी पारी

 

चार्ल्‍स 34 गेंदों 38 रन बनाकर आउट हुए. पूरन ने कप्‍तान रोवमैन पॉवेल के साथ 43 रन की पार्टनरशिप की. पॉवेल 17 गेंदों पर 36 रन औ पूरन 32 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. वेस्‍टइंडीज ने एक समय 16 ओवर में 141 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके अगले चार ओवर में रदरफॉर्ड के दम पर कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 180 रन बनाए. रदरफॉर्ड ने 15 गेंदों पर नॉटआउट 28 रन बनाए. 

 

सॉल्‍ट और बेयरस्‍टो की पार्टनरशिप


181 के जवाब में उतरी इंग्लिश टीम ने तूफानी शुरुआत की. फिल सॉल्‍ट ने पहले कप्‍तान जॉस बटलर के साथ 64 रन की पार्टनरशिप की. 7.4 ओवर में 22 गेंदों पर 25 रन बनाकर बटलर आउट हुए. उनके बाद मोईन अली भी 13 बनाकर जल्‍दी आउट हो गए. 10.1 ओवर में 84 रन के भीतर दो विकेट गंवाने के बाद सॉल्‍ट  और जॉनी बेयरस्‍टो ने अटूट पार्टनरशिप की और टीम की जीत दिलाने तक क्रीज पर टिके रहे. बेयरस्‍टो ने 26 गेंदों में नॉटआउट 48 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट

SA vs USA: साउथ अफ्रीका का T20 World Cup 2024 में सबसे बड़ा कमाल, 2009 के बाद पहली बार बना ये रिकॉर्ड