वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मुकाबले में अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम ने एक समय अपने पांच विकेट महज 30 रन पर गंवा दिए थे, मगर इसके बाद शेरफन रदरफॉर्ड की 39 गेंदों पर नॉटआउट 68 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा और कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
वेस्टइंडीज ने 30 या उससे कम स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद मैंस टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. फुल मेंबर टीम की बात करें तो वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पीछे छोड़ा. बांग्लादेश ने इसी साल 30 से कम में पांच विकेट गंवाने के बाद 146 रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आयरलैंड है. उसने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 30 या उससे कम में पांच विकेट खोने के बाद 137 रन बना दिए थे, मगर कैरेबियाई टीम ने सभी को पीछे छोड़ दिया.
नौ ओवर में वेस्टइंडीज की तबाही
ये भी पढ़ें :-