IND vs USA: टीम इंडिया को पांच पेनल्टी रन मिलने पर भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- अमेरिका को सलाम, इसने बहुत...
Advertisement
Advertisement
IND vs USA: भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराया
Penalty Runs: भारत को पांच रन की पेनल्टी
भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में एंट्री कर ली है. अमेरिका ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया को कांटे की टक्कर दी. एक बार तो अमेरिकी टीम ने भारत को परेशानी में भी डाल दिया था, मगर अनुभव और पांच रन की पेनल्टी से मिले फायदे के दम पर टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. दरसअसल अमेरिका के दिए 111 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने अपने तीन बड़े विकेट 44 रन पर गंवा दिए थे.
जिसके बाद सूर्यकुमार यादवऔर शिवम दुबे ने टीम को जीत दिलाने के लिए संघर्ष किया. टीम इंडिया को जब 30 गेंदों में 35 रन की जरूरत थी, उस वक्त भारत को पांच रन की पेनल्टी का फायदा हुआ, जिससे टारगेट 30 गेंदों पर 30 रन का ही रह गया.
अमेरिका को मुकाबले के दौरान तीन बार देरी से ओवर्स शुरू करने की वजह से ये सजा मिली. जिससे भारत को बड़ा फायदा हुआ और टीम ने 10 गेंद पहले ही टारगेट हासिल करके आसानी से जीत हासिल कर ली. भारत को पांच रन की पेनल्टी मिलने पर पूर्व भारतीय दिग्गज दिनेश कार्तिक का कहना है कि इस पेनल्टी रन से बहुत बड़ा अंतर बना. उन्होंने कहा-
टी20 में हर एक रन मायने रखता है और ये अमेरिका में कम स्कोर वाले मैचों में और भी साफ है. अमेरिका को उनकी फाइटिंग स्प्रिरिट के लिए सलाम! 5 रन की पेनल्टी ने बहुत बड़ा अंतर पैदा किया.
सोशल मीडिया पर पांच रन की पेनल्टी की काफी चर्चा है. अमेरिका के लिए फैंस को काफी बुरा लगा. यूजर्स का कहना है कि अमेरिकी टीम के लिए ये पल दिल तोड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement