वेस्ट इंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ आगाज किया. उसने पापुआ न्यू गिनी को पांच विकेट से मात दी. गयाना में खेले गए मुकाबले में विंडीज टीम को 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने में पसीने छूट गए. उसे 19वें ओवर में जीत मिली. लेकिन रॉस्टन चेज (42) और आंद्रे रसेल (15) ने मिलकर छठे विकेट के लिए 40 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम की नैया पार लगाई. पापुआ न्यू गिनी ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 136 रन बनाए. उसकी तरफ से सेसे बाउ (50) ने सर्वाधिक रन बनाए. रसेल ने ऑलराउंड खेल दिखाया और बॉलिंग में दो विकेट चटकाए.'
ग्रुप सी के मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार की चैंपियन टीम को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही जोर का झटका लगा. अलेई नावो ने जॉनसन चार्ल्स को एलबीडब्ल्यू किया. लेकिन ब्रेंडन किंग (34) और निकोलस पूरन (27) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूती दी. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. पूरन ने एक चौका और दो छक्के लगाए लेकिन उन्होंने 16 डॉट बॉल भी खेली. ये दोनों दो रन के अंतराल में आउट हुए. पूरन को जॉन कारिको ने आउट किया तो किंग का शिकार असद वाला ने किया. विंडीज कप्तान पॉवेल दो चौकों से 15 रन बनाने के बाद चाड सॉपर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.
रॉस्टन के हमलों से सफल रहा चेज
शेरफेन रदरफॉर्ड (2) को भी वाला ने रवाना किया. इससे वेस्ट इंडीज का स्कोर 16 ओवर में पांच विकेट पर 97 रन हो गया. लेकिन चेज ने 18वें ओवर में दो चौके व एक छक्का लगाते हुए विंडीज टीम को स्कोर के करीब पहुंचा दिया. उन्होंने अगले ओवर में दो चौके लगाकर टीम की जीत तय की. चेज 27 गेंद में चार चौकों व दो छ्क्कों से 42 रन बनाकर नाबाद रहे. रसेल की पारी में एक छक्का शामिल रहा.
पापुआ न्यू गिनी की खराब शुरुआत
वेस्ट इंडीज के कप्तान रॉवमैन पॉवेल ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन ने विंडीज टीम को शुरुआती कामयाबी दिलाई. शेफर्ड ने दूसरे ओवर में टोनी उरा (2) को आउट किया तो हुसैन ने लेगा सियाका (1) को बोल्ड किया. कप्तान असद वाला दो चौके व एक छक्के से 21 रन बनाने के बाद अल्जारी जोसफ के शिकार बने. हीरी हीरी (2) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए.
सेसे बाउ ने किया पलटवार
चार्ल्स अमीनी (12) और सेसे बाउ (50) ने पांचवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी करते हुए पापुआ न्यूगिनी को संभाला. दोनों ने बड़े आराम से मेजबान गेंदबाजों का सामना किया. लेकिन दोनों ही चार रन के अंतराल में आउट हो गए. बाउ ने 43 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से अर्धशतकीय पारी खेली. आखिरी ओवर्स में विकेटकीपर किप्लिन डोरिगा (27) ने बड़े शॉट लगाते हुए टीम को 136 के स्कोर तक पहुंचाया. वेस्ट इंडीज की तरफ से छह में पांच गेंदबाजों को विकेट मिले. आंद्रे रसेल 19 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. उनके अलावा जोसफ ने भी दो शिकार किए.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup : इंग्लैंड की टीम को देखकर घबराया भारतीय क्रिकेटर, बार-बार कहा- बस करो, डराओ मत
'धोनी के पास विराट कोहली जैसी तकनीक नही', ट्रोल होने के बाद नीतीश रेड्डी ने दी सफाई, कहा- जो मैंने कहा...
'सेलेब्रिटी कल्चर से होता है टीम इंडिया का नुकसान', भारत के धाकड़ खिलाड़ी ने T20 World Cup के बीच खोली पोल, कहा- हम लोग...