युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ी मिली जिम्मेदारी मिली है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब महज 36 दिन बचे हैं और इससे पहले आईसीसी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. आईसीसी ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज को इस टूर्नामेंट का एंबेसडर नियुक्त किया है.
2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह की 36 रन की पारी काफी फेमस है. वो वर्ल्ड कप भारत ने जीता था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एंबेसडर बनने पर युवराज सिंह ने कहा-
टी20 वर्ल्ड कप से मेरी कुछ अच्छी यादें हैं, जिसमें एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल है. इसीलिए इसका हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है. क्रिकेट खेलने के लिहाज से वेस्टइंडीज बहुत ही शानदार जगह है. जबकि क्रिकेट यूएसए में भी फैल रहा है. मैं टी20 वर्ल्ड कप के जरिए उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं.
भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले युवराज सिंह
इस दौरान युवराज सिंह ने भारत और पाकिस्तान की टक्कर पर भी बड़ी बात कहीं. युवी ने कहा-
न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला इस साल दुनिया के सबसे बड़े मैच में से एक होने जा रहा है. इसीलिए इसका हिस्सा बनना और दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स को एक नए स्टेडियम में खेलते हुए देखना सौभाग्य की बात है.
टी20 वर्ल्ड कप एक से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. 9 वेन्यू पर 20 टी20 टीमें कुल 55 मैच खेलेगी. फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
हार्दिक पंड्या T20 World Cup 2024 से बाहर, मोहम्मद सिराज-श्रेयस अय्यर को भी नहीं मिली जगह, ऐसी है हरभजन सिंह की चुनी गई भारतीय टीम
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने नेट्स सेशन में तोड़े इतने महंगे कैमरे, फ्रेंचाइजी ने Video में किया खुलासा