हार्दिक पंड्या को T20 World Cup 2024 से किया बाहर, मोहम्‍मद सिराज-श्रेयस अय्यर को भी नहीं दी जगह, ऐसी है हरभजन सिंह की चुनी गई भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या को T20 World Cup 2024 से किया बाहर, मोहम्‍मद सिराज-श्रेयस अय्यर को भी नहीं दी जगह, ऐसी है हरभजन सिंह की चुनी गई भारतीय टीम
हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए 15 भारतीय प्‍लेयर्स चुने, जिसमें उन्‍होंने हार्दिक पंड्या को जगह नहीं दी

Highlights:

T20 World Cup 2024: हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम

T20 World Cup 2024: हरभजन सिंह ने वर्ल्‍ड कप टीम में हार्दि‍क पंड्या को नहीं दी जगह

दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेटर्स इस वक्‍त आईपीएल में बिजी हैं. आईपीएल में प्‍लेयर्स अपनी टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारियों को भी पुख्‍ता करने में जुटे हुए हैं. टीम इंडिया के वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में किन प्‍लेयर्स को मौका मिलेगा, इस पर भी चर्चा शुरू होने लगी है. पूर्व भारतीय दिग्‍गज खिलाड़ी हरभजन सिंह के अनुसार टीम इंडिया के टी20 वर्ल्‍ड कप स्क्‍वॉड में हार्दिक पंड्या की जगह नहीं बनती. इतना ही नहीं हरभजन सिंह ने अपनी 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में श्रेयस अय्यर और मोहम्‍मद सिराज को भी जगह नहीं दी है.

 

हरभजन ने पंड्या, श्रेयस अय्यर और सिराज के बजाय शिवम दुबे, संजू सैमसन और आवेश खान पर भरोसा जताया. ओपनिंग में रोहित शर्मा और यशस्‍वी जायसवाल की जोड़ी उनकी पहली पसंद है. जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया. सैमसन और ऋषभ पंत को उन्‍होंने बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज चुना है. जबकि दुबे और रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर उनकी पहली पसंद हैं. 

 

 

हरभजन के स्‍क्‍वॉड से कई बड़े नाम गायब

हरभजन ने अपनी 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में स्पिन की जिम्‍मेदारी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को सौंपी, जबकि तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, आवेश, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को चुना. उन्‍हाेंने अपने स्‍क्‍वॉड में कई बड़े नामों को जगह नहीं दी, जिसमें पंड्या और सिराज के अलावा शुभमन गिल भी हैं. जून में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए जल्‍द ही चयनकर्ता टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं.

 

टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए हरभजन सिंह की चुनी टीम इंडिया-

 

रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, गिल और दुबे सबको रखा बाहर, संजय मांजरेकर ने T20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का किया ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका

SRH vs RCB : बेंगलुरु की जीत के बाद RCB फैंस ने जमकर काटा बवाल, मैदान से लेकर हैदेराबाद मेट्रो के अंदर तक...VIDEO हुआ वायरल

T20 World Cup में जीत के लिए राहुल द्रविड़ को नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी सलाह, कहा - अगर चैंपियन बनना है तो…