Ind vs Eng : भारत की करारी हार पर सचिन से लेकर सहवाग तक सब हुए निराश, जानें किसने क्या कहा?

Ind vs Eng : भारत की करारी हार पर सचिन से लेकर सहवाग तक सब हुए निराश, जानें किसने क्या कहा?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया की इंग्लैंड (India va England) के खिलाफ 10 विकेट से हार के बाद चारों तरफ दिग्गज खिलाड़ियों के बयानों की सुनामी सी आ गई. कोई कप्तान तो कोई कोच जबकि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने तो टीम इंडिया से सीनियर्स खिलाड़ियों की छुट्टी तक की बात कह डाली. हालांकि इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी कहा कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं तो उनके सलामी जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. ऐसे में भारत की हार के बाद सचिन, सहवाग से लेकर पाकिस्तान के वसीम अकरम तक सभी ने टीम इंडिया की हार पर क्या-क्या कहा. डालते हैं एक नजर :-  


वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर कहा कि गेंद के साथ भारत पूरी तरह से क्लूलेस नजर आई. हेल्स और बटलर भारतीय अटैक के लिए काफी अच्छे थे."


अमित मिश्रा
भारत के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि ‘दिल टूट गया, फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. बेटर लक नेकस्ट टाइम."

नासिर हुसैन
जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने विजयी छक्का लगाया, नासिर हुसैन ने कमेंटरी करते हुए टिप्पणी की, ‘‘भारत शुरुआत से ही डरा हुए था और इंग्लैंड ने उन्हें रौंद दिया.’’

 

वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि भारत को धीमी शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ा. अकरम ने ‘ए स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘उनकी (भारत की) शुरुआती धीमी रही और वे इससे उबर नहीं पाए. इस विकेट पर 190 रन संभवत: अच्छा स्कोर होता. उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए लेकिन अगर हार्दिक पंड्या नहीं होता तो भारत सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाता. उनका कप्तान (रोहित शर्मा) लय में नहीं था. विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा लेकिन इसके लिए उन्होंने 40 गेंद खेली. इसी ने अंतर पैदा किया.’’

 

सरनदीप सिंह
भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने भी मुकाबले का ईमानदारी से मूल्यांकन किया. कोहली और सूर्या के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए सरनदीप ने पीटीआई से कहा, ‘‘दुर्भाग्य से भारत के लिए राहुल और रोहित बड़े मैचों में फॉर्म नहीं पा सके जिससे विराट और सूर्यकुमार पर दबाव बन गया. ये दोनों हालांकि प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. मुझे नहीं लगता कि रोहित, विराट, अश्विन, शमी और भुवी सहित टीम के कम से कम आधे सदस्य अगले टी20 विश्व कप में खेल रहे हैं. चयनकर्ताओं को इस पर फैसला लेने की जरूरत है.’’