टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हर मैच के साथ टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता जा रहा है. अब तक फैंस कई बड़ा उलटफेर देख चुके हैं. ऐसे में 5वें मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां आखिरी ओवर में जाकर मैच का नतीजा निकला. हम यहां नीदरलैंड्स और नामीबिया के बीच हुए मुकाबले की बात कर रहे हैं. नीदरलैंड्स ने आखिरी ओवर के रोमांच में नामीबिया को 5 विकेट से हरा दिया और लगातार दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया. नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 121 रन ही बना पाई. ऐसे में 19.3 ओवरों में ही नीदरलैंड्स की टीम ने 122 रन बना मुकाबला अपने नाम कर लिया.
लगातार दूसरी जीत
यह नीदरलैंड्स की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने यूएई के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी. मैच में नामीबिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए. तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. जवाब में नीदरलैंड ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. पंजाब में जन्मे विक्रमजीत सिंह ने नीदरलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 31 गेंद पर 39 रन बनाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए मैक्स ओडाउट (35) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की.
नामीबिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर माइकल वैन लिंगन ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. दीवान ला कॉक जीरो पर आउट हुए. स्टीफन बार्ड ने 22 गेंदों में 19 रन बनाए. लॉफ्टी-ईटन भी बिना किसी स्कोर के आउट हुए. जान फ्रीलिंक ने एक बार फिर से अहम पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों में 43 रन बनाए. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे नामीबिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने 32 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए. यान फ्राइलिंक (43) ने कप्तान गेरहार्ड इरासमस (16) के साथ उम्दा साझेदारी की. इन दोनों को 19वें ओवर में डि लीडे ने तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजा. माइकल वान लिंगेन (16) और स्टीफन बार्ड (19) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. डेविड वाइसी (नाबाद 11) और स्मिट (नाबाद 05) नाबाद रहे. दो मैच में दो जीत के साथ नीदरलैंड की टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर है. नामीबिया के दो मैच में दो अंक हैं और उसके पास अब भी सुपर 12 में जगह बनाने मौका है.
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि दो जीत के बाद उनकी टीम की नजरें तीसरा मैच जीतकर सकारात्मक नतीजे के साथ सुपर 12 में जगह बनाने पर टिकी हैं. दूसरी तरफ नामीबिया के कप्तान इरासमस ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी.