T20 World Cup Final में घनघोर बारिश का साया, नहीं हुआ मैच तो PAK-ENG में ऐसे होगा विजेता का फैसला

T20 World Cup Final में घनघोर बारिश का साया, नहीं हुआ मैच तो PAK-ENG में ऐसे होगा विजेता का फैसला

इस बार का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भारतीय फैंस के लिए बेहद निराश करने वाला रहा. लेकिन पाकिस्तान और इंग्लैड के फैंस के लिए यह और भी निराशाजनक हो सकता है. क्योंकि वर्ल्ड कप के फाइनल (T20 World Cup final) में बारिश के आसार बेहद ज्यादा हैं. मेलबर्न में होने वाले फाइनल में एक लाख फैंस के पहुंचने की संभावना है मगर मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में वर्ल्ड कप के फाइनल के दिन बारिश खेल का मजा किरकिरा कर सकती है. साथ ही रिजर्व डे भी बारिश जारी रहने का अनुमान है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए बारिश बुरी खबर ला सकती है.

ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, "13 नवंबर वाले दिन बादल छाए रहेंगे. साथ ही बारिश के साथ-साथ बहुत अधिक आंधी की भी संभावना बनी हुई है." इस दिन 95 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है और यही हाल पूरे दिन रहेगा. ऐसे में मैच के पूरे धुलने की आशंका है. आईसीसी ने फाइनल के दिन बारिश की समस्या से निपटने के लिए रिजर्व डे भी रखा है. अगर रविवार (13 नवंबर) को बारिश होती भी है तो यह मुकाबला 14 नवंबर को खेला जा सकता है.

मौसम विभाग ने 14 नवंबर को भी मेलबर्न में तेज बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कैसे पूरा होगा और इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान या इंग्लैंड में से कौन सी टीम टी20 की चैंपियन बनेगी यह देखना भी रोमांचक होगा. अगर बारिश के चलते दोनों दिनों में खेल नहीं हो पाता है तब ट्रॉफी शेयर की जाएगी. यानी पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों संयुक्त रूप से विजेता बनेंगे. साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा हो चुका है. तब भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे.