T20 वर्ल्ड कप 2022 में कौन रहा हिट और कौन रहा फ्लॉप, जानें टीम इंडिया का पूरा रिपोर्ट कार्ड

T20 वर्ल्ड कप 2022 में कौन रहा हिट और कौन रहा फ्लॉप, जानें टीम इंडिया का पूरा रिपोर्ट कार्ड

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में अब टीम इंडिया का सफर समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड से मिली 10 विकेट से हार के बाद चारों तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. ऐसे में जहां रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी तक सभी पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं कोच राहुल द्रविड़ को भी कुछ दिग्गज टीम इंडिया के टी20 कोच पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है. ऐसे में जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इसमें हिट हुए तो कौन से खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहें.

केएल राहुल 
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बड़ी टीमों के खिलाफ फिसड्डी साबित होने का दाग अपने दामन से नहीं हटा सके. इसका आलम यह रहा कि बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ फिफ्टी प्लस स्कोर करने के अलावा बाकी बड़ी टीमों के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा. राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक 6 मैचों में सिर्फ 128 रन ही बना सके. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ चार रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 गेंदों पर 9 रन जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 5 गेंदों पर 5 रन ही बना सके.

रोहित शर्मा 
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी फॉर्म से काफी परेशान दिखाई दिए. पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा और वह केएल राहुल से भी कम 6 मैचों में सिर्फ 116 रन ही बना सके. इतना ही नहीं समीफाइनल मैच के दौरान उनकी कप्तानी और सटीक प्लेइंग इलेवन ना चुन पाने का दाग भी लगा. रोहित ने पूरे टी20 वर्ल्ड कप लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बेंच पर बिठाए रखा. जो कि अब उनके सामने सबसे बड़ा सवाल बन गया है.

 

सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के मध्यक्रम के दमदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय टीम इंडिया के सबसे बेस्ट टी20 बल्लेबाज नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार ने अपनी चौतरफा बल्लेबाजी से ना सिर्फ सभी का दिल जीता. बल्कि 6 मैचों में 239 रन भी ठोके. सूर्यकुमार ने इस दौरान तीन फिफ्टी प्लस स्कोर भी किए. हालंकि सेमीफाइनल में भले ही वह 14 रन बना सके लेकिन उनके लिए टूर्नामेंट शानदार रहा.

 

हार्दिक पंड्या 
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर में शुमार हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से अपना सब कुछ झोंक दिया. मगर वह भी टीम इंडिया को आईसीसी की ट्रॉफी नहीं दिला सके. हार्दिक ने अपने बल्ले से जहां 6 मैचों में 128 रन कूटे तो ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर गेंदबाजी से 8 विकेट भी चटकाए. इस तरह हार्दिक पंड्या के लिए ये वर्ल्ड कप मिला-जुला रहा.

 

दिनेश कार्तिक 
टीम इंडिया जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी. तब 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से काफी उम्मीदें थी. हालांकि शुरुआती चार मैच में सिर्फ 14 रन बनाने के चलते कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया और वह दोबारा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके. कार्तिक के टी20 करियर पर विराम भी लग सकता सकता है क्योंकि भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कार्तिक का नाम नहीं है.

 

ऋषभ पंत 
दिनेश कार्तिक को चार मैच में मौका देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका दिया. हालांकि पंत इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और इस मैच में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 6 रन पर अपना विकेट हार्दिक पंड्या के लिए कुर्बान कर दिया. इस तरह ऋषभ पंत 2 मैचों में 9 रन ही बना सके.

 

आर. अश्विन 
टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन से भी टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा को काफी उम्मीदें थी. मगर उन्होंने भी बेहद निराश किया. अश्विन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में जहां बल्ले से सिर्फ 6 रन ही बना सके. वहीं गेंदबाजी में 6 विकेट ही ले सके. भारत को जब भी विकेट की तलाश हुई अश्विन टीम के लिए वह काम नहीं कर सके. इस लिहाज से अब अश्विन के लिए भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे की राह कठिन रहने वाली है.

 

अक्षर पटेल 
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इसलिए मौका दिया जाता रहा क्योंकि उनके पास बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता भी है. मगर अक्षर पूरे टूर्नामेंट के दौरान बड़े शॉट्स लगाते तो नहीं बल्कि गेंदबाजी में खाते हुए जरूर नजर आए. अक्षर की बात करें तो 5 मैचों में बल्ले से जहां वह सिर्फ 9 रन बना सके. जबकि सिर्फ तीन ही विकेट ले सके. इस लिहाज से अक्षर का फ्लॉप शो भी टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा.

 

भुवनेश्वर कुमार 
टीम इंडिया के स्विंग सरताज कहे जाने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भले ही पावरप्ले के दौरान बल्लेबाजों को बांध कर रखते हैं. मगर बिना विकेट लिए टी20 क्रिकेट में आप दबाव नहीं बना सकते हैं. भुवी के साथ ऐसा ही हुआ. भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैच खेले और उनके नाम सिर्फ 4 विकेट ही रहे. इस लिहाज से बिना जसप्रीत बुमराह के वह अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा सके.

 

मोहम्मद शमी 
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया में शामिल किया गया. ऐसे में बतौर तेज गेंदबाज शमी भी ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अपनी लेंथ नहीं खोज सके. शमी के नाम 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही रहे. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने तीन ओवर में 39 रन लुटा डाले.

 

अर्शदीप सिंह 
टीम इंडिया के युवा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन फिर भी काबिले तारीफ रहा. मगर सेमीफाइअल जैसे बड़े मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी कराई. यह भी हार का एक बड़ा कारण बनी. अर्शदीप अभी तक टूर्नामेंट में अपने पहले ओवर में विकेट लेते आए. मगर इंग्लैंड के खिलाफ उनका ये जादू नहीं चला तो कप्तान रोहित ने दूसरा ओवर उन्हें काफी देर बाद दिया. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए सबसे अधिक 6 मैचों में 10 विकेट लिए.