संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड 2021 का आयोजन हो रहा है. भारतीय टीम का अभियान इस टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा. विराट कोहली का बतौर कप्तान ये आखिरी टी20 टूर्नामेंट है क्योंकि कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि अब बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 'आज तक' के सालाना कॉन्क्लेव 'सलाम क्रिकेट' में इस बारे में बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने विराट कोहली के इस्तीफे के पीछे की वजह से लेकर कई और अहम मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.
हमने कप्तानी छोड़ने का दबाव नहीं डाला
'सलाम क्रिकेट' में सौरव गांगुली से पूछा गया कि क्या विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बारे में पहले से जानते थे, इस बारे में सौरव गांगुली ने कहा, हम सभी इससे हैरान थे. शायद इंग्लैंड दौरे के बाद ऐसा हुआ. ये उनका फैसला है, न हमने उनसे कुछ कहा और न उन पर दबाव डाला. हम ऐसा करते ही नहीं है. आजकल क्रिकेट भी बहुत होता है और ये बात समझनी होगी. मैं खुद भारत का छह साल तक कप्तान रहा हूं. बाहर से देखने में अच्छा लगता है, कि देश का कप्तान है. वो तो है ही, सम्मान इतना है. लेकिन साथ ही वक्त बीतने के साथ खिलाड़ी पर दबाव आता है. ये हर कप्तान के साथ होता है. आगे भी जो कप्तान आएंगे उन पर भी वक्त के साथ दबाव आएगा. ये एक मुश्किल काम है.
विराट के भी पैर नहीं चलते
जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि पिछले दो साल से विराट की फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है. इस पर गांगुली ने कहा, हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा दौर आता है. वो इंसान हैं, मशीन नहीं. ऐसा नहीं है कि मशीन में डाल दो और रन बनते रहें. उनके भी आउटसाइड ऐज लगते हैं, उनके भी पैर नहीं चलते हैं, बीच वाली गेंद वो भी ऑनसाइड खेल देते हैं. मैं इससे हैरान नहीं हूं. उनका ग्राफ काफी आगे गया, फिर नीचे आया और फिर आगे जाएगा. और फिर विराट जैसे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. लंबे समय तक खेलोगे तो ऐसा होगा ही.