वर्ल्ड कप से पहले IND-ENG की अनोखी परीक्षा, भारत का 7 दिन में 3574 किलोमीटर का सफर तो इंग्लिश खिलाड़ियों की 38 घंटे की यात्रा

वर्ल्ड कप से पहले IND-ENG की अनोखी परीक्षा, भारत का 7 दिन में 3574 किलोमीटर का सफर तो इंग्लिश खिलाड़ियों की 38 घंटे की यात्रा
विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज होंगे.

Highlights:

इंग्लैंड की टीम लंदन से गुवाहाटी आई. यह यात्रा 38 घंटे की रही जिसमें दुबई और मुंबई में कनेक्टिंग फ्लाइट का इंतजार भी शामिल रहा.रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले सात दिन में 3574 किलोमीटर का सफर किया. इसके तहत उसकी यात्रा मोहाली, इंदौर, राजकोट होते हुए गुवाहाटी पहुंची.

वर्ल्ड कप 2023 जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल भारत और इंग्लैंड 30 सितंबर को गुवाहाटी में वॉर्म अप मुकाबले में टकराएंगे. दोनों टीमें इस मैच में लंबे सफर को पूरा करने के बाद उतरेगी. भारतीय खिलाड़ी पिछले एक महीने से लगातार खेल रहे हैं और पल्लेकेले-कोलंबो-मोहाली-इंदौर-राजकोट के सफर के बाद गुवाहाटी में है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले सात दिन में 3574 किलोमीटर का सफर किया. इसके तहत उसकी यात्रा मोहाली, इंदौर, राजकोट होते हुए गुवाहाटी पहुंची है. इसके बाद भी उसे आराम नहीं रहेगा. दूसरे वॉर्म अप मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम जाएंगे. यह दूरी 2506 किलोमीटर का रहेगा. अच्छी बात यह है कि राजकोट से भारतीय खिलाड़ी चार्टर प्लेन से गुवाहाटी पहुंच हैं.

 

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का हाल भी कमोबेश ऐसा ही है. टीम लंदन से गुवाहाटी आई है. यह यात्रा 38 घंटे की रही जिसमें दुबई और मुंबई में कनेक्टिंग फ्लाइट का इंतजार भी शामिल रहा. मुंबई से गुवाहाटी की यात्रा इंग्लिश प्लेयर्स ने इकॉनमी क्लास से की. इसे जॉनी बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर केओस यानी अव्यवस्था करार दिया. जॉस बटलर वाली टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसे अपने दोनों वॉर्म अप गुवाहाटी में ही खेलने हैं. इस तरह 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 ओपनर में न्यूजीलैंड का सामना करने से पहले उसके पास आराम का वक्त रहेगा.

 

 

आईसीसी इवेंट में इंग्लैंड से मात का रहा भारत

 

भारत को इंग्लैंड के सामने पिछले दो आईसीसी इवेंट में शिकस्त झेलनी पड़ी है. 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लीग स्टेज में इकलौती हार इंग्लैंड से मिली थी. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारी थी. इस तरह से भारत के लिए इंग्लिश टीम आईसीसी इवेंट में मुसीबत रही है. अगर इन मुकाबलों को हटाकर देखा जाए तो द्विपक्षीय सीरीज में भारत का इंग्लिश टीम पर दबदबा रहा है. 2011 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों के बीच नौ द्विपक्षीय वनडे सीरीज हुई हैं. इनमें से सात में भारत विजयी रहा है. इंग्लैंड दो सीरीज जीता है और दोनों ही उसने अपने घर में जीती है.

 

 


भारत वर्ल्ड कप स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन.

 

इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड


जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डाविड मलान, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वॉक्स.

 

ये भी पढ़ें

मोहम्मद रिजवान भारत में मिले प्यार से हो गए गदगद, शतक ठोकने के बाद बोले- लाहौर, कराची और पेशावर...

World Cup Commentators: आईसीसी ने 31 कमेंटेटर्स का किया ऐलान, भारत के छह तो पाकिस्तान के दो सूरमा शामिल, देखिए पूरी लिस्ट