World Cup Warm-ups: क्या फिर बारिश धुल देगी भारत- नीदरलैंड्स का मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

World Cup Warm-ups: क्या फिर बारिश धुल देगी भारत- नीदरलैंड्स का मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
तिरुवनंतपुरम में बारिश के आसार

Highlights:

भारत- इंग्लैंड का मुकाबला बारिश के चलते धुल गया थानीदरलैंड्स मुकाबले पर भी बारिश के आसार हैंवर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए ये अहम मैच होने वाला है

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपना दूसरा वार्म अप मुकाबला खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है. गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वार्म अप मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था, ऐसे में दूसरे मुकाबले पर भी खराब मौसम की मार पड़ सकती है. भारत को अपना पहला वर्ल्ड कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है और इससे पहले टीम इंडिया साउथ इंडिया के कंडीशन को भांपना चाहती है.

 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात देकर आ रही है. लेकिन इसके बावजूद टीम इशान किशन और सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाजों का टेस्ट करना चाहती है. नीदरलैंड्स की टीम ने पहले ही अपना वार्म अप मुकाबला खेल लिया है. पूरी टीम पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क भारी पड़े थे.

 

मैच की जानकारी

 

भारत- नीदरलैंड्स- वनडे वर्ल्ड कप वार्म अप मुकाबला
समय- दोपहर 2 बजे
जगह- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
किस चैनल पर- हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

 

कैसा रहेगा मौसम?


भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश के चलते मुकाबला धुल गया था. लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले पर भी बारिश के आसार हैं. पूरे दिन बारिश की संभावना है. अगर मैच में बारिश आती है तो मैच को कैंसिल किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों को आराम मिल सके, वेदर.कॉम के अनुसार 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. शाम को 5 बजे बारिश आने की संभावना है.

 

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वाली रणनीति को भी इस मैच में आजमाना चाहेंगे. जिसमें मिडिल ओवर में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखना और गेंदबाजों से 10 ओवर करवाना शामिल है.


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें:

World Cup से पहले न्यूजीलैंड ने मचाई खलबली, पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका को पीटा, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को धूल चटाई

Irani Cup: चेतेश्वर पुजारा रहे नाकाम, मुश्किल में फंसी उनादकट की टीम, शेष भारत ने कसा शिकंजा