Irani Cup: चेतेश्वर पुजारा रहे नाकाम, मुश्किल में फंसी उनादकट की टीम, शेष भारत ने कसा शिकंजा

Irani Cup: चेतेश्वर पुजारा रहे नाकाम, मुश्किल में फंसी उनादकट की टीम, शेष भारत ने कसा शिकंजा
शेष भारत के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए.

Highlights:

शेष भारत ने साई सुदर्शन के 72 के अलावा सौरभ कुमार (39), श्रीकर भरत (36), विहारी (33), मयंक अग्रवाल (32) और शम्स मुलानी (32) की पारियों के दम पर 308 रन का स्कोर बनाया.शेष भारत के कप्तान हनुमा विहारी ने केवल 13 ओवर तेज गेंदबाजों से कराए.

विदवत करियप्पा और सौरभ कुमार की शानदार गेंदबाजी के बूते शेष भारत ने ईरानी कप में रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र पर शिकंजा कस दिया. मैच के दूसरे दिन शेष भारत के 308 रन के जवाब में जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली टीम 212 रन पर नौ विकेट गंवा चुकी है. वह पहली पारी के आधार पर अभी भी 96 रन पीछे है. करियप्पा और सौरभ ने तीन-तीन विकेट लिए जिससे सौराष्ट्र के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इनमें चेतेश्वर पुजारा भी शामिल रहे जो केवल 29 रन बना सके. 2 अक्टूबर की सुबह को शेष भारत की टीम आठ विकेट पर 298 रन से आगे बढ़ी लेकिन केवल 10 रन जोड़कर बाकी के दो बल्लेबाज आउट हो गए.

 

सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को भी राजकोट की पिच पर खेलने में दिक्कत हुई. उसकी ओपनिंग जोड़ी तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गई. हार्विक देसाई (0) और चिराग जानी (2) दोनों को कवरप्पा की पेस ने रवाना किया. इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की कवायद में लगे पुजारा 29 रन बना सके. उनके अलावा समर्थ व्यास (29), प्रेरक मांकड़ (29) और पार्थ भुट (20) ने भी 20 रन की संख्या को छुआ लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इन्हें बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ और ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग ने फंसाया. सौराष्ट्र यदि 200 रन के पार पहुंच पाया तो उसका श्रेय अर्पित वसावड़ा को जाता है. उन्होंने 54 रन की पारी खेली. वे भी बाद में सौरभ के शिकार बन गए.

 

विहारी ने बिछाया स्पिन जाल

 

दिन का खेल खत्म होने के समय उनादकट 17 रन पर खेल रहे थे जबकि युवराज सिंह डोडिया को अभी अपना खाता खोलना है. शेष भारत की तरफ से करिअप्पा और सौरभ के अलावा शम्स मुलानी ने दो जबकि पुलकित नारंग ने एक विकेट लिया है. शेष भारत के कप्तान हनुमा विहारी ने केवल 13 ओवर तेज गेंदबाजों से कराए. बाकी के 67 ओवर स्पिनर्स ने फेंके. इनमें सबसे ज्यादा 25 सौरभ ने डाले.

 

इससे पहले शेष भारत ने साई सुदर्शन के 72 के अलावा सौरभ कुमार (39), श्रीकर भरत (36), विहारी (33), मयंक अग्रवाल (32) और शम्स मुलानी (32) की पारियों के दम पर 308 रन का स्कोर बनाया. 

 

ये भी पढ़ें

केकेआर के लिए खेले क्रिकेटर की पत्नी का एशियन गेम्स में कमाल, डॉक्टरी करते हुए भारत को दिलाया मेडल

टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से पहले खास तैयारी, जानिए क्यों राहुल ने टायर रखकर किया कीपिंग का अभ्यास

Asian games: दौड़ते-दौड़ते श्रीलंका ने 'पटरी' बदली तो ब्रॉन्‍ज से सिल्‍वर में बदल गया भारत का मेडल