श्रीलंका के पटरी बदलने से एशियन गेम्स में भारत के मेडल का रंग बदल गया. 4*400 मिक्स्ड रिले में भारतीय टीम ने पहले ब्रॉन्ज मेडल जीता था, मगर कुछ ही देर बाद उनके मेडल को अपग्रेड कर दिया गया और भारत का ब्रॉन्ज सिल्वर में बदल गया. मोहम्मद अजमल, विद्या रामराज, राजेश रमेश और सुभा ने 3:14.34 सेकंड का समय लिया और श्रीलंका के बाद तीसरे स्थान पर रही.
बहरीन की टीम 3:14.02 सेकंड के साथ टॉप पर रही. जबकि कजाकिस्तान की टीम 3:24.85 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रही थी, मगर कुछ ही देर बाद श्रीलंका को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया और इसी के साथ भारतीय टीम दूसरे और कजाकिस्तान की टीम चौथे से तीसरे स्थान पर आ गई. यानी कजाकिस्तान के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आ गया.
लेन बदलने का नुकसान
दरअसल श्रीलंका की टीम ने अपनी लेन बदल दी थी और नियम के अनुसार हर प्लेयर को शुरुआत से आखिरी तक अपनी लेन में ही रहना होता है. श्रीलंकाई प्लेयर्स ने मुकाबले के दौरान इस नियम को तोड़ दिया है, जिसका खामियाजा उन्हें डिस्क्वालिफाई होकर चुकाना पड़ा. श्रीलंका की लेन तीसरी थी.
ज्योति का भी बदला था मेडल का रंग
विमंस 100 हर्डल में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. चीन की बेईमानी सामने के बाद ज्योति यार्राजी को सिल्वर मेडल दिया गया. दरअसल चीन की खिलाड़ी वू की देखा-देखी ज्योति ने भी दौड़ना शुरू कर दिया था, जो फॉल्स स्टार्ट था. अधिकारियों ने दोनों को डिस्क्वालिफाई कर दिया, मगर दोनों ने इसका विरोध किया. रिप्ले में साफ दिखा कि चीनी खिलाड़ी ने पहले दौड़ना शुरू किया था. इसके बाद तय किया गया कि रेस खत्म होने के बाद फैसले की समीक्षा की जाएगी. चीन की यूवेई लिन पहले, वू दूसरे और ज्योति तीसरे स्थान पर रही थी. इसके बाद भारत के विरोध दर्ज कराने के बाद वू को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया और इसी के साथ ज्योति तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई.