जडेजा के रिप्लेसमेंट की अंगुलियों पर नाचे टीम इंडिया के दावेदार, 27 रन में गिरे 8 विकेट, सरफराज, मयंक, धुल, सबकी बत्ती गुल
रणजी विजेता सौराष्ट्र को ईरानी कप जीतने के लिए 255 रन का लक्ष्य मिला है. शेष भारत की दूसरी पारी 160 रन पर सिमट गई थी. जानिए तीसरे दिन यह कमाल कैसे हुआ.