शेष भारत ने 30वीं बार ईरानी कप अपने नाम किया. हनुमा विहारी की कप्तानी में इस बार सौराष्ट्र को हराकर उसने खिताब जीता. जानिए मैच में क्या कुछ हुआ.
SportsTak
रणजी विजेता सौराष्ट्र को ईरानी कप जीतने के लिए 255 रन का लक्ष्य मिला है. शेष भारत की दूसरी पारी 160 रन पर सिमट गई थी. जानिए तीसरे दिन यह कमाल कैसे हुआ.
Shakti Shekhawat
ईरानी कप में शेष भारत ने पहली पारी में 308 रन बनाए थे. इसके जवाब में सौराष्ट्र ने 212 रन पर नौ विकेट गंवा दिए. जानिए कैसा रहा दूसरे दिन का खेल.
ईरानी कप (Irani Cup) के मैच के पहले दिन साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया (Rest of India) से खेलते हुए 72 रनों की शानदार पारी खेल डाली.
Shubham Pandey
साई सुदर्शन दो दिन पहले इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे थे. अब वे ईरानी कप में शेष भारत टीम का हिस्सा हैं और यहां उन्होंने अर्धशतक लगा दिया.