हार्दिक पंड्या के साथी का जलवा, इंग्लैंड में जीती काउंटी चैंपियनशिप, 24 घंटे में 6891 किलोमीटर सफर कर भारत पहुंचा और ठोकी फिफ्टी

हार्दिक पंड्या के साथी का जलवा, इंग्लैंड में जीती काउंटी चैंपियनशिप, 24 घंटे में 6891 किलोमीटर सफर कर भारत पहुंचा और ठोकी फिफ्टी
साई सुदर्शन.

Story Highlights:

साई सुदर्शन ने इंग्लैंड में सर्रे टीम के साथ काउंटी चैंपियनशिप जीती.साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं.

Irani Cup: युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. आईपीएल 2023 के बाद वे इंडिया इमर्जिंग टीम की ओर से एशिया कप खेले. फिर इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए चले गए यहां सर्रे टीम के साथ खिताब जीता. यहां से महज 24 घंटे में 6891 किलोमीटर का हवाई सफर कर भारत आए और ईरानी कप के लिए शेष भारत टीम का हिस्सा बन गए. राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले में साई सुदर्शन ने ओपनिंग की और सौराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक ठोक दिया. यह इस बल्लेबाज की इस खेल के प्रति दीवानगी को दिखाता है. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 72 रन की पारी खेली. उन्होंने 164 गेंद का सामना किया और सात चौके लगाए.

सुदर्शन के अलावा शेष भारत के बाकी बल्लेबाजों को सौराष्ट्र के गेंदबाजों का सामना करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मयंक अग्रवाल (32), हनुमा विहारी (33), श्रीकर भरत (36) और शम्स मुलानी (32) ने अच्छे रन बनाए लेकिन कोई भी पारी को अर्धशतक के पार नहीं ले जा पाया. सौराष्ट्र की ओर से पार्थ भुट ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. उनके अलावा धर्मेंद्र सिंह जडेजा को दो कामयाबी मिली.

 

 

आईपीएल 2023 में भी सुदर्शन ने बरसाए थे रन


सुदर्शन आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस सीजन में आईपीएल में आठ मैच खेले और 51.71 की औसत से 362 रन बनाए. इनमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. गुजरात के लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल खेलने में उनकी अहम भूमिका रही. 

 

ये भी पढ़ें

'हमारा वजन बढ़ जाएगा', शादाब खान भारतीय खाने और मेहमाननवाजी के हुए फैन, अहमदाबाद को लेकर की यह रिक्वेस्ट

World Cup 2023 : स्टार्क की हैट्रिक पर बारिश ने फेरा पानी, नीदरलैंड्स के आगे जीत से दूर रह गया ऑस्ट्रेलिया
World Cup 2023 : अश्विन या कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ में ऑस्ट्रेलिया, मार्नस लाबुशेन ने कबूला सच