World Cup 2023 : अश्विन या कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ में ऑस्ट्रेलिया, मार्नस लाबुशेन ने कबूला सच

World Cup 2023 : अश्विन या कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ में ऑस्ट्रेलिया, मार्नस लाबुशेन ने कबूला सच
मार्नस लाबुशेन

Story Highlights:

वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का सामनामार्नस लाबुशेन ने रोहित शर्मा को बताया सबसे खतरनाक

भारत का सामना करने के लिए जहां ऑस्ट्रेलियाई (India vs Australia) टीम अक्सर अश्विन (R. Ashwin) से निपटने के लिए ख़ास तरह की तैयारी करती है. वहीं भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भारत के दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन या फिर रन मशीन बल्लेबाज विराट कोहली नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सबसे खतरनाक बताया है. लाबुशेन का मानना है कि रोहित शर्मा जब एक बार शॉट्स लगाना शुरू करते हैं तो उन्हें रोकना सबसे मुश्किल होता है.

रोहित शर्मा को रोकना सबसे मुश्किल  


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में जहां भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से आगाज करेगी. जिससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लाबुशेन ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं. जो मैदान में बिना किसी रिस्क के साथ काफी रन बटोरते हैं. एक बार जब वह फॉर्म में आ जाते हैं तो उन्हें रोकना सबसे मुश्किल साबित होता है.

रोहित से सीखना चाहता हूं 


रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी फॉर्म वापस हासिल कर डाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में रोहित ने 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसके बारे में लाबुशेन ने कहा कि मैंने रोहित से चलते हुए कहा था कि आप जो भी सब कुछ करते हैं, उसे मैं काफी ध्यान से देखता हूं और मैं सीखना भी चाहता हूं. आप सभी इन हालात में बेस्ट खिलाड़ी हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : भारत-इंग्लैंड के बीच वार्मअप मैच हुआ रद्द, गुवाहाटी में बारिश ने बिगाड़ा पूरा खेल

पाकिस्तानी खिलाड़ी के भारत में कदम रखते ही रौंगटे खड़े हो गए, कहा- जब इंडियावाले पाकिस्तान आएंगे तो...