ICC U19 Cricket World Cup 2024 highest wicket takers: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में 79 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा. 90 के कुल स्कोर पर भारत ने आधी टीम गंवा दी थी.
बता दें कि अगर टीम इंडिया इस बार भी खिताब पर कब्जा जमा लेती तो टीम पाकिस्तान के बाद डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन जाती. पाकिस्तान की टीम साल 2004 और 2006 में लगातार दो बार चैंपियन बनी थी. वहीं भारतीय टीम 2022 की चैंपियन थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस रिकॉर्ड को बनने नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे पहले साल 1988 में खिताब जीता था. इसके बाद टीम ने साल 2002, 2010 और 2024 में खिताब अपने नाम कर लिया.
हालांकि टूर्नामेंट में एक तरफ बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत का सिर्फ एक गेंदबाज की टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है. सौमी पांडे इस लिस्ट में शामिल हैं.
साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका ने टूर्नामेंट में अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पानी पिला दिया है. ये गेंदबाज अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज हैं. इस गेंदबाज ने अपने नाम कुल 21 विकेट लिए हैं. मफाका की इकॉनमी इससे भी शानदार है जो सिर्फ 3.81 की है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्पिनर सौमी पांडे हैं जिनकी तुलना रवींद्र जडेजा से की जा रही है. सौमी पांडे ने फाइनल में भी 10 ओवरों में 41 रन दिए और 1 विकेट लिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप में किस किस का नाम शामिल है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका U19): 6 मैचों में कुल 21 विकेट
2. सौमी कुमार पांडे (भारत U19): 7 मैचों में 18 विकेट
3. उबैद शाह (पाकिस्तान U19): 6 मैचों में 18 विकेट
4. तजीम चौधरी अली (इंग्लैंड U19): 4 मैचों में 14 विकेट
5. कैलम विडलर (ऑस्ट्रेलिया U19): 6 मैचों में 13 विकेट
ये भी पढ़ें: