IND vs AUS U19 World Cup Final: 6 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया में खिताबी टक्कर, टीम इंडिया कभी कंगारुओं से नहीं हारी फाइनल

IND vs AUS U19 World Cup Final: 6 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया में खिताबी टक्कर, टीम इंडिया कभी कंगारुओं से नहीं हारी फाइनल
उदय सहारण की कप्तानी में भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है.

Highlights:

IND vs AUS U19 World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2012 व 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल खेला.

IND vs AUS U19 World Cup Final: भारत ने पांच तो ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है.

IND vs AUS U19 World Cup 2024 Final: अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 फरवरी को खेला जाएगा. उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम इंडिया अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंची है. यह टीम अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है. इस बीच उसने बांग्लादेश, नेपाल, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की. भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती रहेगी. उसने भी अभी तक अपना कोई मैच नहीं गंवाया और श्रीलंका, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को मात दी. ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला बेनोनी के मैदान में देखने को मिल सकता है.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में एकदूसरे का आमना-सामना करेंगे. अभी तक जो दो भिड़ंत हुई हैं उनमें भारतीय टीम ही विजेता रही है. सबसे पहले ऐसा 2012 में हुआ था. उस समय उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने छह विकेट से मैच जीतते हुए खिताब अपने नाम किया था. वह भारत का तीसरा अंडर 19 वर्ल्ड कप था. इसके छह साल बाद 2018 में फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़े. इस बार पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के मुखिया था. तब भारत आठ विकेट से जीतने में कामयाब रहा और वह चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का विजेता बना था.

 

ओपनर्स के शतक लगे और भारत जीता

 

2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्मुक्त ने भारत की तरफ से शतक लगाया था और नाबाद 111 रन बनाए थे. तब टीम इंडिया को जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य मिला था. छह साल बाद 2018 में भारत को 221 का टारगेट मिला और मनजोत कालरा की नाबाद 101 रन की पारी के दम पर भारत आराम से जीत गया. दिलचस्प बात रही कि दोनों बार टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा किया और दोनों ही बार ओपनर बल्लेबाज ने नाबाद शतक लगाया. अब एक बार फिर से छह साल ही ये दोनों टीमें अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में टकराएंगी.

 

भारत ने कब-कब जीता है अंडर 19 वर्ल्ड कप?

 

भारत ने कुल पांच बार यह खिताब जीता है. उसने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. उसने दो बार ऑस्ट्रेलिया और एक-एक बार श्रीलंका, साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड को पटखनी दी. ऑस्ट्रेलिया तीन बार विजेता बन चुका है. उसने 1988, 2002 और 2010 में ट्रॉफी हासिल की. कंगारू टीम ने दो बार पाकिस्तान और एक बार साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में हराया.
 

ये भी पढ़ें

Indian cricket Team Announced: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली बाहर, तीन खिलाड़ियों की वापसी, एक नया चेहरा शामिल

ODI Double Century: 6 देशों के 10 खिलाड़ी वनडे में ठोक चुके हैं 12 डबल सेंचुरी, भारतीय सबसे आगे, इन टीमों के अभी भी खाली हाथ
IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुआ बिहार का यह तेज गेंदबाज, IPL में मचाया धमाल फिर अंग्रेजों को चटाई धूल